Hello दोस्तों, आज मैं एक बहुत
खास मुददे पर बात करना चाहता हूँ – महिला सुरक्षा...
और आप सब की राय चाहता
हूँ.... अगर आप राय नहीं देना चाहते हो.... परेशान हो की साला कौन लिखे, कौन इतना टाइम
बर्बाद करे... तो कोई नहीं बात बस एक बार अपने मन में इस बात को जरूर सोचना....
pc - google
आज कल जहाँ देखो महिलाओं पर
अत्याचार हो रहे हैं समझ में नहीं आता कि आखिर किस की गलती है??? जब देखो Rape हो रहे हैं... क्या हो गया
है लोगो की मानसिकता को... बच्चियों को तक नहीं छोड़ रहे हैं... रोज रोज न्यूज़
चैनलों में यही सुन ने को मिलता है कि आज यहाँ Rape हो गया आज वहा Rape हो गया...
हद तो तब हो जाती है जब हम अपने
परिवार वालो के सामने भी न्यूज़ चैनल नहीं लगा सकते हैं... हमे खुद ये सुनने में
शर्म आती है.... पता नही ऐसे कौन से लोग होंगे और कैसी मानसिकता वाले होंगे तो ये
सब करने की हिम्मत करते हैं.... सच में कभी कभी लगता है कि शैतान अभी भी हम सब
लोगो के बीच इन लोगो के रूप में मौजूद है.... लोग कहते हैं कि इन सब के लिए हमे
मजबूत कानून बनाना चाहिए पर कितने भी मजबूत कानून क्यूँ न बना ले जब तक हम खुद इस
के लिए कोई कदम नही उठाएंगे तब तक इन सब का कुछ फायदा नही है...
हमे बस इतना करना है कि अपनी तरफ
से हर संभव कोशिश करनी है कि हम अपने आस पास ऐसी हरकतों पे धयान दें... कोई लड़का
किसी लड़की को छेड़ रहा हो तो please आवाज जरूर उठाये बस ये सोच के ना खिसक जाएँ की दुसरे के
फट्टे पे क्यों टांग अड़ना...
कही यही छोटी सी बात अगले दिन न्यूज़
पर कोई बड़ा काण्ड न बन जाये... कोई अकेली लड़की दिखे तो उसकी मदद करे न की उस से
मज्जे लेने की सोचे.. हंसी मजाक दोस्तों के बीच ही सही लगता है... ऐसा समाज बनाये
की कोई लड़की रात में अकेले घर जा रही हो और किसी अनजान लड़के को देख ले तो वो डरे
नहीं बल्कि चैन की सांस ले की कोई मदद के लिए मिल गया... बस सब हमारी सोच में है
और यही सोच हमे अपने अन्दर और दुसरो के अन्दर भी डालनी है...
pc - google
बात बहुत सोचने लायक है इसलिए इस मुददे पे और भी
बात करेंगे आज के लिए इतना काफी है बस एक बार अपने मन में इस बारे में जरूर
सोचे... और हमे भी बताये...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment