Cigarette

Google Translator

Monday, 2 March 2015

दहेज़ पर वार

blogger widgets
कल रात Zee TV में एक शो देखा “नीली छत्री वाले” ... उसमे दिखा रहे थे कि एक लड़की काली है तो उसकी शादी नहीं हो पा रही... और लड़का दहेज़ में 10 लाख मांग रहा था.... 

तो मेरे मन में आया की साला इतने में तो लड़की खुद गोरी हो जाएगी... हाहाहा और ऊपर से दहेज़ दो फिर पता नहीं ससुराल में क्या होगा उस के साथ... इस से अच्छा है कि दहेज़ दो ही मत.... ना रहेगा बॉस ना बजेगी बासुरी..
     भले ही मैं इसे मजाक में कहू पर बात पते की कह रहा हूँ.... इसलिए बात को समझो और बाबा बेरोजगार के गुण गाओ...

एक और बात याद आई...

लड़का कहता है कि तेरे बाप की ओकात है क्या मुझे कार दे सके....


तो लड़की बोली कि-



.
.
.
बेटा मेरे बाप की ओकात तो हवाई जहाज देने की है पर क्या तेरे बाप की ओकात है एयर पोर्ट बनाने की...



जय हो....



-बाबा बेरोजगार

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets