Cigarette

Google Translator

Sunday, 8 March 2015

महिला दिवस : happy women's day

blogger widgets
अभी नेट में ऐसे ही भटक रहा था तो पता चला की आज Women’s Day (महिला दिवस) है... होने को लोगो को यह एक मामूली दिन लगता है पर आज का दिन महिलाओ का दिन है... 




pc - google


जो न होते तो शायद आज हम यहाँ न होते.... पिछले महीने वैलेंटाइन डे आया था तो लोगो ने इतना हल्ला मचाया था की क्या हो???? हल्ला इस लिए था की वो दिन पूरी महिलाओ का न हो कर सिर्फ प्रेमिका के लिए था... कोई नहीं अच्छी बात है की आप जिस से प्यार करते है उस का भी एक दिन जरूर हो... पर आज भी तो उन्ही का दिन है और सोने पे सुहागा ये है की आप आज के दिन सिर्फ प्रेमिका ही नहीं अपनी माँ, बहिन, बेस्ट फ्रेंड, मासी, ताई, नानी, दादी, दीदी, और जो भी आज के लिए खास हो उसे अपनी Respect दिखा सकते हैं, प्यार दिखा सकते हैं, चाहे वो आप की मकान मालकिन आंटी ही क्यों न हो जो आप को कभी कभी अपने यहाँ खाना खिलाती हो... आप के रूम की देख रेख करती हो... किराया देर से देने पर “कोई बात नहीं” कह के हंस के ताल देती हो...



pc - google

बाबा लोग कहने को बस एक दिन है पर सोच ने के लिए एक मौका है की हम अपने खास को जो हमारे लिए कुछ भी कर सकता है उसके लिए कुछ करने का मौका है एक अवसर है...
तो शुरू हो जाओ प्रेमिका को भी बताओ की सिर्फ वैलेंटाइन डे ही नहीं है उस के लिए और दिन भी है... और माँ को की सिर्फ मदर डे ही नहीं है उसके लिए, बहिन के लिए सिर्फ सिस्टर डे ही नहीं है... जब वो हमारे लिए साल भर इनता कुछ करती है तो हम क्यों न करे जी..
pc - google


pc - google


और एक मेसेज आया था फेसबुक पर जो बहुत ही सच्ची बताने वाला और दिन को छू देने वाला था....

अकेली जाती लड़की को मोके की नज़र से नहीं....

इज्जत की नज़र से देखो...

फिर देखना बाबा जी की कृपा से दुनिया कितनी बदल जाएगी और कितनी खूबसूरत हो जाएगी....


-    बाबा बेरोजगार 

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets