उत्तराखंड के एग्जाम पेपर जो बहुत कम इन्टरनेट में मिलते हैं मुझे भी परेशानी होती थी इन्हें ढूंड ने में। इस लिए सोच रहा हूँ आप सब को भी शेयर करू क्यूंकि हम सब उत्ताराखंड एग्जाम की तयारी कर रहे होंगे तो मैं शेयर कर रहा हूँ l आप लोगो को भी कोई इम्पोर्टेन्ट एग्जाम पेपर्स हो या और कोई डिटेल्स तो यहाँ शेयर करे l
pc - google
उत्तराखंड हाई कोर्ट क्लर्क
एग्जाम पेपर (8 feb. 2015)
1.
IC PL-87 किसकी किस्म है-
A)
अरहर B) मूंग C)
चना D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – A
2.
तिलहन का सम्बन्ध किस से
है-
A) हरी क्रांति B) नीली क्रांति C) पीली क्रांति D)
सफेद क्रांति
उत्तर – C
3.
उत्तरखंड के माननीय
राज्यपाल हैं –
A)
डॉ. अजीज कुरैशी B) डॉ. के के पौल C) हरीश रावत D) विजय
बहुगुणा
उत्तर – B
4.
चौफुल्ला क्या है –
A)
एक तहसील B) एक त्योहार C)
एक नृत्य D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – C
5.
प्रसिद्ध गौचर मेला कब
प्रारम्भ हुआ –
A)
1967 B) 1951 C) 1970 D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – D) सही
उत्तर है (1943)
6.
‘तीलू रौतेली’ की मूर्ति
कहा स्थापित है-
A)
बीरौखाल B) गुमखाल C)
बेदीखाल D) जहरिखाल
उत्तर- A
7.
भारत के किस राज्य में लिंग
अनुपात न्यूनतम है –
A)
तमिलनाडु B) हरियाणा C)
केरल D) उत्तराखंड
उत्तर – B
8.
मुंबई इंडियंस I.P.L. टीम का 27 जनवरी को
मुख्या परामर्शदाता के रूप में किसे नियुक्त किया गया है-
A)
सचिन तेंदुलकर B) कपिल देव C) अनिल कुम्बले D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – C
9.
किस खेल से योगेश्वर दत्त
जुड़े हुए हैं –
A) क्रिकेट B) फुटबॉल C) हॉकी D) कुश्ती
उत्तर – D
10.
सर्वोतम फिल्म 2012 का
ऑस्कर पुरुस्कार किस फिल्म को दिया गया –
A)
द आयरन लेडी B) द आर्टिस्ट C) द हेल्प D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – B
अपने कमेंट जरूर शेयर करे और अपने दोस्त लोगो को भी बताये सब के काम आयेगा... आप लोगो के पास भी हो तो जरूर शेयर करे... हम भी और लोगो की तरह एक अच्छा एग्जाम कलेक्शन बनायेंगें जो सब के काम आएंगे...
-बाबा बेरोजगार....
No comments:
Post a Comment