Cigarette

Google Translator

Thursday, 29 October 2015

अब नक़ल करने पर होगी 7 साल की जेल

blogger widgets




नक़ल से तो हर कोई परेशान है... हमने भी बहुत की है... इसके बिना तो लगता ही नहीं की कोई पेपर दिया हो... हाहाहा... सोचो अगर नक़ल करने पर सीधे जेल हो जाये तो...???

nakal karne par china me jail



      अब नक़ल करने पर छोटी मोटी सजा नहीं सीधे 7 साल तक की सजा हो सकती है... पर घबराने की बात नहीं है क्यूंकि ये यहाँ भारत में नहीं बल्कि चीन में होने वाला है...

      देश की बड़ी बड़ी और Main Exams में नक़ल से परेशान चीन सरकार ने अब ये नया कानून लाया है... जिसमे नक़ल करने पर अब 3 साल से 7 साल तक की जेल हो सकती है... जो 1 नवम्बर से लागू हो जायेगा...







      वैसे इस कानून की तो हमारे देश में बहुत जरूरत है... यहाँ तो हद हो जाती है जब नक़ल खुल्लम खुल्ला होने लगती है... फिर तो हर कोई जेल में ही होगा... हाहाहा... इसलिए ढंग से पढाई करो और नक़ल के भरोसे मत रहो... हम खुद लुटे हुए हैं बाबा... जय हो...


-    बाबा बेरोजगार




No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets