Cigarette

Google Translator

Friday, 16 October 2015

गैरसैण किसान मेला 2015 ( Gairsain Kisaan Mela 15Oct – 18Oct)

blogger widgets
हेल्लो दोस्तों... आज facebook में एक दोस्त ने गैरसैण मेले की फोटो पोस्ट की... मैंने भी पढाई गैरसैण से ही पूरी की है... वहा पर ही अपना बचपन और जवानी की शुरुवात की है... फोटो देख के बस अपने उस पुराने दिनों में खो गया...

gairsain kisaan mela 2015


      गैरसैण, उत्तराखंड राज्य की राजधानी कही जाने वाली जगह... जिसको अभी तक राजधानी बनाने के बस सोच ही हो सकी है... बाकि काम चल रहा है... चाँद और मंगल ग्रह पर रहना और गैरसैण में राजधानी का बनाना शायद एक साथ ही होगा...

g.i.c. gairsain inter college
source - facebook

      मैंने अपने बचपन से लेकर कॉलेज पूरा होने तक की उम्र गैरसैण में ही बितायी है... हर बार नवम्बर महीने में यहाँ किसान मेला होता है... पर इस बार जल्दी शुरू हो गया क्यूंकि नवम्बर में विधानसभा सत्र शुरू होना है...







gairsain ground


मुझे याद है जब पहली बार मेला हुआ था तो वहाँ के फील्ड को और बड़ा किया गया था... बहुत सारी दुकानों के लिए जगह बनाई गई थी... पहली बार इतना बड़ा मेला देखा था मैंने... यहाँ शहर में रहने वालों को शायद ही मेले का इतनी बेसब्री से इंतज़ार होता होगा जितना हम जैसे गाव में या फिर छोटे कस्बों में रहने वालों को होती है...

gairsain kisaan mela 2015








      आज फिर से मेले की फोटो देख के बस वही पहले वाली Feeling आ गई... दिल गार्डन गार्डन हो गया... हाहाहा और अपने दोस्त को कहा कि जल्दी से मेले की और फोटो भी भेज... जिस मेले का इंतज़ार हम सब दोस्त पूरे साल करते थे वो देखना तो बनता है बाबा...

gairsain kisaan mela 2015


      हम सब दोस्त मेले में मजे करते थे... ऊपर से जब कोई उत्तराखंडी सिंगर आता था तो सोने पे सुहागा... खूब डांस नाच गाना... हल्ला गुल्ला... लोंडो के साथ मटरगस्ती... 5rs वाली आइसक्रीम के लिए जी मचलना... हाहाहा... बस अब क्या कहू यार बस मन कर रहा है एक बार फिर सब दोस्त मिल के मेले में भटके... और खूब लाफंगरी मटरगस्ती करे... बस इतना सा अरमान है बाबा... miss you दोस्तों और miss you गैरसैण...


-    बाबा बेरोजगार 




No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets