आज वेसे तो अभियंता दिवस या फिर कहे Engineer’s Day है... पर आज उत्तराखंड के लिए उस से भी यादगार दिवस है...
photo source – guruprasad’s portal
आज हर जगह इंजिनियर डे मनाया जा रहा है, ये दिन भारत के महान इंजिनियर विश्वेसरैया के जन्म दिन के उपलक्ष्य में माज्य जाता है... 15 सितम्बर 1861 को मैसूर के एक गाव में हुआ था...1883 को पूना इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग 1st division में पास की... इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था... (जाने उनके बारे और अधिक)
photo source – guruprasad’s portal
आज के ही दिन 15 सितम्बर 1997 को उत्तराखंड राज्य के कुमाऊ मंडल के चम्पावत राज्य की स्थापना हुई थी... चम्पावत राज्य का छोटा राज्य है पर फिर भी पर्यटन की नजर से बहुत ही महत्वपूर्ण और सुन्दर जगह है... यहाँ राज्य का प्रसिद्ध बाराही धाम देवीधुरा है जहा प्रसिद्ध बग्वाल मेला होता है... लोहाघाट के कोलीढ़ेक गाँव में लोहावती नदी पर बढ़िया झील बन रही है...
photo source – holidify
लोहाघाट एक बहुत ही प्यारी जगह है... शांत जंगलो में घिरा खुबसूरत हिल स्टेशन...
बाबा कब तक पड़े रहोगे अपनी - अपनी खाट में...
कुछ वक़्त तो गुजारो “चम्पावत” के हिल स्टेशन “लोहाघाट” में...
जाने चम्पावत के बारें में कुछ खास और एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण बातें...
जाने चम्पावत के बारें में कुछ खास और एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण बातें...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment