Cigarette

Google Translator

Saturday 15 September 2018

Engineers Day (15 September) - Sir Mokshagundam Visvesvaraya’s 158th Birthday

blogger widgets
आज इंजिनियर डे या अभियंता दिवस है... आज ही क्यूँ मनाया जाता है यह दिवस... जाने उनके बारे में कुछ महवपूर्ण बातें...

Engineers Day (15 September) - Sir Mokshagundam Visvesvaraya’s 158th Birthday








आज इंजिनियर डे मनाया जा रहा है, ये दिन भारत के महान इंजिनियर विश्वेसरैया के जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है... इनका जन्म 15 सितम्बर 1861 को मैसूर राज्य के कोलार जिले मदन हल्ली गाव के एक गरीब परिवार में हुआ था... इनका पूरा नाम मोक्ष गुण्डम विश्वेसरैया है...

1883 को पूना इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग 1st division में पास की... अंग्रेजों ने इन्हें "सर" की उपाधि और भारत सरकार ने "भारत रत्न" से सम्मानित किया गया था...








1909 में इन्हें मैसूर राज्य का मुख्य अभियंता नियुक्त किया गया था... और साथ ही रेलवे सचिव भी थे...

Engineers Day (15 September) - Sir Mokshagundam Visvesvaraya’s 158th Birthday

कृष्णराज सागर बांध के निर्माण के कारण इनका नाम पुरे दुनिया में प्रसिद्ध हुआ... इसका निर्माण आजादी से भी लगभग 40 साल पहले हुआ था... कावेरी नदी पर बने इस इस बांध पर देश का सबसे बड़ा जलाशय था जो 130 फुट ऊँचा और इसमें 1800 घन फुट पानी संग्रह होता था... इसे देख कर गाँधी जी ने इसे "भारतीय इंजीनियरिंग की मिशाल" कहा था...

गूगल ने आज भारत के महान इंजिनियर विश्वेसरैया को उनके 158वें जन्म दिवस पर अपने Doodle के माध्यम से सम्मानित किया...

- बाबा बेरोजगार 

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets