आज ये गाना सुना तो इतना अच्छा लगा कि बस खो गया... एक वजह तो इसलिए कि पुराना गाना है तो उसे देख के अच्छा लगा कि Old is Gold ऐसे ही नहीं कहते...
दूसरा उसमे इतने प्यारे प्यारे View हैं पहाड़ों के मजा आ गया... और ऊपर से बर्फ का Full View... अपने बचपन की याद आ गई जब मैं चमोली के गैरसैण में रहता था तो वहाँ भी इतनी ही बर्फ पड़ती थी... खूब खेला करते थे... ऐसा लगा कि मैं सचमुच में गैरसैण पहुँच गया हूँ....
ये गाना मैंने गूगल में ढूंडा... फिर Youtube में ढूंडा... फिर बड़ी मुश्किल से 2 घंटे की मेहनत से मिला है... मेरी टिरी एल्बम का Song मेरे लिए तो ये गाना बहुत अहमियत रखता है...एक बार तुम भी सुन लो... मजा आएगा...
Album - मेरी टिरी ( Meri Terri )
Singers – ओम बधाणी, अनुराधा निराला और साथी (Ohm Badhani, Aunradha Nirala And Friends)
या फिर यही देखो आराम से...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment