माँ कसम कैसा टीवी शो है यार ये “मेरे अंगने में...” दिमाग हिला दे रहा है यार... क्या कहू अब इस के बारे में... मतलब कि इतनी फाडू एक्टिंग, ऐसे किरदार बनाये हैं कि बस पूछो ही मत...
एक घंटे रोज आता है स्टार प्लस पर शाम 5:30 से 6:30... रोज सोचता हूँ कि ये शो नहीं देखूंगा पर फिर भी देखना पड़ता है... एक जिद्दी कंजूस दादी, खतरनाक बहु को आखिरी हद तक परेशान करने वाली सास... उस पर उस से भी कई कदम आगे उस की शैतानी दिमाग बेटी... एक सीधा सदा माँ का आज्ञाकारी बेटा... जिस को अपनी माँ की कोई भी चाल समझ में नहीं आती है... हमेशा अपनी बीबी और बच्चो को ही बुरा समझता है... सास और ननद की चालों में फंसी बेचारी...
Photo source - India-forums.com
कसम से जब भी ये शो देखता हूँ तो मन करता है इस बुढ़िया को गोली मार दूँ.... हाहाहा दिल में इतनी तड़प उठी है कि क्या बताऊ... पर उसी समय अहसास होता है कि यही तो उस अदाकारा कि एक्टिंग का हुनर है... जो हर किसी कि मजबूर कर दे रहा है ये शो देखने को...
Photo source - Filmibeat.com
एक बार खुद ये शो देखो और बताओ कि ऐसा शो कभी देखा है क्या... बोले तो एकदम फाडू... शो में जहा हीरो हेरोइन के बीच लव स्टोरी है... वो भी काफी सही है पर जब इस सास और ननद का टाइम आता है तो बस बड़ी से बड़ी चाले इन के सामने fail... बड़ा से बड़ा चालबाज़ भी पानी भरे इन के सामने...
इस शो ने खतरनाक सास को बहुत ही ऊँचे Level पर पहुंचा दिया है... बस क्या कहू ऐसी सास अगर Real Life में हो जाये तो मैं तो मर जाऊंगा बाबा... इस के सारे Episodes HOTSTAR में देख सकते हो... Click here
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment