Cigarette

Google Translator

Tuesday 25 August 2015

असली पहाड़ी पंगा : उत्तराखंड प्रीमियर लीग UPL

blogger widgets


अभी अमर उजाला अख़बार उठा के देखा तो एक खबर ने उसे पढने को मजबूर कर दिया... अब उत्तराखंड में भी IPL Cricket की तरह ही उत्तराखंड प्रीमियर लीग UPL ( Uttarakhand Premier League ) होगा... जिस में उत्तराखंड राज्य के सभी खिलाडियों की 12 टीम बनाई जाएँगी...


     

      सुन के बड़ा अच्छा लग रहा है जिन प्रतिभावान खिलाड़ियों को टैलेंट होने के बावजूद भी Indian Cricket Team या फिर IPL में मौका नहीं मिल पा रहा था अब वो खुद अपने राज्य के UPL में अपना जलवा दिखा सकते हैं... क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के अध्यक्ष अनिल डोभाल ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन 20 सितम्बर से किया जायेगा... जीतने वाली टीम को 10 लाख रूपये दिए जायेंगे...

      टीमो की फ्रेंचाईजी खरीदने के लिए 30 अगस्त को टीमो को बोली लगे जाएगी... अब तक 12 कम्पनीज ले आवेदन आ चुके हैं... टीम खरीदने के लिए कंपनी का बेस प्राइस डेढ़ लाख रूपये होगा... इसके बाद खिलाडियों की बोली लगाई जाएगी... एक टीम में 7 खिलाड़ी राज्य से और शेष 4 खिलाड़ी अन्य राज्यों से लिए जा सकते हैं... बोली में शामिल होने के लिए 250 खिलाड़ियों को शामिल किया जायेगा जिस में से उनका चयन, चयन कमेटी करेगी....

      UPL में 12 होंगी... देहरादून स्मैशर्स, चमोली पैंथर्स, बागेश्वर बुल्स, पिथौरागढ़ स्ट्राइकर्स, रुद्रप्रयाग रॉयल्स, टिहरी टाइटनस, पौड़ी राइडर्स, चम्पावत वारीयर्स, गोमुख इलेवन उत्तरकाशी, हरिद्वार नागास, अल्मोड़ा थ्रेसर्स और नैनीताल टाइगर्स...

      अभी से अपनी टीम चुन लो बाबा.... मजा आने वाला है अब होगा असली पहाड़ी पंगा... हाहाहा...

-    बाबा बेरोजगार


No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets