Cigarette

Google Translator

Friday, 14 August 2015

कुछ लोग : क्या अजीब इंसान है यार ये...!!!

blogger widgets




कुछ लोग ऐसे होते हैं कि कितना भी दिमाग लगा लो समझ में नहीं आता है कि ये है किस टाइप का... उन के लिए और लोग ऐसे होते हैं जैसे गवार, बेवकूफ, अटपटे... वो बस दूसरों की गलतियाँ ही देखते हैं...




      कुछ लोग ऐसे होते हैं कि थोडा बड़े शहर देख लिए, थोडा पैसा मिल गया... ब्रांडेड कपडे पहन लिए तो बस बाबा हम से ऊपर कोई है ही नहीं... बाकि सब कीड़े हैं... बस वो कुछ भी करे उनका मजाक उड़ना है... बेकार तब लगता है जब वो खुद सबसे बड़ा बेवकूफ होता है...

      हर टाइम लोगो को नीचा दिखाना... उनके सामने ही उनके बारे में बुरा बोल देना... मानते हैं कि हम भी कोई दूध के धुले नहीं हैं पर फिर भी यार कोई कैसा भी हो, कुछ भी पहने, कैसे भी बोलने का ढंग हो उसका या फिर कोई और अजीब बात, हम उसको उसके सामने उस के लिए बेज्जत तो नहीं कर सकते हैं न... पर उन लोगो के दिमाग का कीड़ा कौन सही करे अब...







      उन्हें कोई मतलब नहीं ये भी नहीं देखते कि कहीं सामने वाले की कोई मजबूरी तो नहीं है... जरुरी नहीं की हर बंदा Branded stylish कपडे पहने... किसी किसी पर Simple चीज़े भीं बड़ी fashionable लगती हैं...

पर अब इस बारे में अपना दिमाग ख़राब कर के क्या फायदा... उन के साथ खड़े हो कर गुरु हमे खुद बेज्जती Feel होती है कि सामने वाला या फिर सुनने वाले क्या सोच रहे होंगे हमारे बारे में भी कि किस के साथ है ये, कैसा बंदा है ये...???

खैर अब झेलना ही पड़ेगा इन लोगो को क्युकि अब इनको सुधारना तो ऊपर वाले के बस में भी नहीं है, तो हम क्या चीज़ हैं बाबा...


-    बाबा बेरोजगार 




No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets