Cigarette

Google Translator

Thursday, 6 August 2015

उत्तराखंड की पहाड़ो की वादियों में ट्रेन...

blogger widgets

      सुनने में अच्छा भी लगता है और थोडा डर भी  पहाड़ो में ट्रेन का सफ़र कैसा होगा??? वेसे तो भारत में कई पहाड़ी राज्यों में ट्रेन चलती हैं और उत्तराखंड में भी ट्रेन के लिए संसद में कई बार की पहल हो चुकी है अब देखते हैं आगे क्या होता है...

pc - google



pc - google


      कई नेता ये वादा कर के गये हैं की उत्तराखंड की पहाड़ी वादियों में भी ट्रेन चलेगी... उस के लिए निरीक्षण हो रहा है पर जहा तक मेरी सोच की बात आती है तो मैं सिर्फ यही कहूँगा कि बरसात में यहाँ की सड़कों का हाल देख कर तो ये मुश्किल ही है... और बन भी गया तो बाबा मैं तो नहीं बैठूँगा उस ट्रेन में... हाहाहा

pc - google


      क्यूंकि यहाँ पहाड़ और राज्यों की तरह उतने मजबूत नहीं है... यहाँ बरसात में अक्सर भूस्खलन होते रहता है... सड़को पर जाम लग जाता है... हर वक़्त डर लगा रहता है... तो अगर ट्रेन आ भी गई तो उस की देख रेख में बहुत झंझट है... हर बार कोई ये तो चेक नहीं करेगा की आगे रेल की पटरियां बरसात से भूस्खलन से टूट तो नहीं गई...

pc - google


      पर अगर बन गई तो आहा कितना प्यारा नजारा होगा वो... सुन्दर वादियों में ट्रेन में बैठ कर सफ़र करना... बनाने का अगर मोका मिला तो ये ही हो सकता है की रोड के बगल में साथ साथ रेल की पटरियां भी बिछाई जाये...

pc - google


      इस से पहाड़ को बार बार तोडना भी नहीं पड़ेगा और पहाड़ ज्यादा कमजोर भी नहीं होंगे... वेसे ये सब अभी सिर्फ ख्याली पुलाव है...

pc - google


      पर अगर ऐसा हुआ भी तो बहुत ही सिमित क्षेत्र में होगा... वो भी बस एक तरह से पार्क में होती हैं छोटी छोटी ट्रेन, सिर्फ पार्क में वादियों के दर्शन के लिए... फिर भी ये भी एक बहुत प्यार सपना है देखने के लिए... देखते हैं आगे क्या होता है...


-    बाबा बेरोजगार 

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets