Cigarette

Google Translator

Thursday, 27 August 2015

अमर उजाला की पहल - अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति 2015

blogger widgets

पढाई हम सब के लिए जरूरी है... अब लगभग हर कोई पढ़ा लिखा है... और हर कोई यही चाहता है कि अगर वो पढ़ा लिखा ना भी हो तो उसके बच्चे जरूर पढ़े लिखे... इसी कोशिश में मदद करने के लिए अमर उजाल की अच्छी पहल अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति...

baba berojgaar : अमर उजाला की पहल - अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति 2015
photo source - amarujala



      अमर उजाला फाउंडेशन दे रहा है उन बच्चों को छात्रवृति के द्वारा आर्थिक सहायता जो होनहार होने के बावजूद पैसो की कमी की वजह से आगे की पढाई न करने की सोच रहे हो...

      अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति – 2015 के आवेदन आज से शुरू हो गयें हैं, इस के लिए हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरके हिस्सा लेना है जिसके लिए foundation.amarujala.com या फिर amarujala.com पर जा कर फॉर्म भरना है... या फिर 08030636402 पर मिस कॉल करने पर मोबाइल पर इस वेबसाइट की लिंक आ जाएगी... या फिर यहाँ Click  करें

      इस फॉर्म को भरने की Last Date 10 सितम्बर है... फॉर्म भरने के बाद लिखित परीक्षा होगी... उस में मेरिट के हिसाब से ही ज्यादा नंबर पाने वालो को छात्रवृत्ति दी जाएगी 9वीं-10वीं के लिए 30,000/- और 11वीं-12वीं के लिए 50,000/- की धनराशि...

      इस छात्रवृत्ति का आवेदन करने के लिए पिछली परीक्षा में न्यूनतम 65% अंक... शिक्षा प्रादेशिक बोर्ड से ही उत्तीर्ण की हो... वार्षिक पारिवारिक आय 1.5 लाख से अधिक न हो...


-    बाबा बेरोजगार

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets