Horror Movie देखनी हो तो Hollywood की देखने में मजा आता है... मजा क्या आता है उल्टा डर के
मारे वाट लग जाती है... ऊपर से अगर Clear
Print की
HD Movie हो तो दुगनी रोमांचक हो जाती है... Bollywood की movie देखने में मजा तो आता है
पर उस हद तक डरावनी नहीं होती है...
The Conjuring भी ऐसी ही मूवी है बाबा... ये एक सच्ची घटना पर आधारित
है... यानि कि बुरी आत्माएं होती हैं... आज कल की मॉडर्न लाइफ में लोग जब कोई नया
घर लेते हैं तो बस कीमत और जगह देख कर खरीद लेते हैं... घर का शुद्धिकरण नहीं
करवाते, पूजा नहीं करवाते हैं जिस से उस घर में बसी नकारात्मक ताकतें वही रहती हैं
और उस घर के नए रहने आये लोगो को परेशान करती हैं...
इसी लिए हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि कोई भी घर लेने से
पहले या फिर उस घर में जाने से पहले उस का शुद्धिकरण जरुरी है, उस कि पूजा और हवन
जरुरी होता है... ये सिर्फ अन्धविश्वास नहीं है सोच पर भी बात है...
हर हॉरर मूवी में यही दिखाया जाता है कि किस तरह उस पुराने घर कि
बुरी ताकतें परेशान करती हैं... जो काफी हद तक सच्ची हैं... The Conjuring Movie भी इसी तरह की एक सच्ची कहानी पर बनी है... इस में एक पति-पत्नी की टीम होते
हैं जो इस तरह कि बुरी शक्तियों से लडती है और इस तरह कि परेशानी से जूझ रहे लोगो
कि मदद करते हैं... इसी तरह के शैतानी शक्तियों से जूझ रहे एक परिवार की मदद करते
हुए वो खुद भी उस बुरी आत्मा से पंगा ले लेते हैं... मजा आ जाता है मुझे तो...
क्यूंकि ये एक सच्ची घटना है फिर तो और भी डर लगता है...
तो जाओ मार्किट और ले आओ दुकान से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में
देखने के लिए... शहरों में एक ये बात तो अच्छी लगी की सारी Movies मिल जाती हैं वो भी
सस्ते में... हाहाहा Download करने से तो सस्ता ही होता है...
-
बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment