Cigarette

Google Translator

Wednesday, 17 February 2021

CCC Update 2021 - Uttarakhand Exams के लिए जरुरी CCC कहाँ से और कैसे करें CCC कोर्स के लिए अप्लाई

blogger widgets
उत्तराखंड के लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में, खासकर समूह-ग में अब कंप्यूटर नॉलेज जरुरी है और अब कंप्यूटर सर्टिफिकेट भी माँगा जा रहा है... चाहे वो 1 साल का हो या 2 साल का... पर कुछ समय पहले से एक नए कोर्स CCC (Course of Computer Concepts) का कंप्यूटर सर्टिफिकेट माँगा जा रहा है VDO जैसे पोस्ट के लिए... तो क्या है ये और क्यों सही है इसे करना...

Uttarakhand Exams के लिए जरुरी CCC - कहाँ से और कैसे करें CCC कोर्स के लिए अप्लाई





VDO के पदों के लिए जब से कंप्यूटर सर्टिफिकेट या CCC (Course of Computer Concepts) सर्टिफिकेट मांगे जाने की जानकारी सब को पता है, बहुत से अभ्यर्थियों ने ये कंप्यूटर कोर्स कर भी लिया है... पर कुछ लोग इसे हटाने के लिए बहुत से विचार दे रहे हैं... वो भी बहुत समय से... इतने समय में तो कोई अच्छा कंप्यूटर कोर्स और CCC कोर्स दोनों हो जाते... तो अभी भी समय है आप लोग भी ये कोर्स कर ले, क्यूंकि ये सरकार NIELIT (National Institute of Electronics and Information Technology) द्वारा दिया जाने वाला बहुत ही सस्ता और कम समय में हो जाने वाला कोर्स है...

ऑनलाइन आवेदन कर के फॉर्म के लिए अप्लाई कर सकते हैं...
जिसके बाद आप को एक एग्जाम देना होगा जिसमे कंप्यूटर से सम्बंधित सवाल पूछे जायेंगे... इसमें पास होने के बाद आप को CCC का कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट मिल जायेगा...
ये और कोर्स से सस्ता है और कम समय में मिल जायेगा... आप हजारों रूपये देकर किसी प्राइवेट कंप्यूटर इंस्टिट्यूट से 6 महीने, 1 साल या फिर 2 साल का कोर्स करने में समय लगेगा जबकि CCC कोर्स सिर्फ कुछ महीनों में ही एग्जाम करा कर आप को सर्टिफिकेट देगा सिर्फ 500 – 600 रूपये में...
फिर आप बाद में अलग से कंप्यूटर को सही से सिखने के लिए किसी नजदीकी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट से कोर्स कर सकते हैं...

 कैसे करे CCC (Course of Computer Concepts) कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन और कहाँ से - 

फॉर्म भरने से पहले कुछ खास बातें जो ध्यान देनी है...

आपके पास एक पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए जिसकी Scan कर के आप को फॉर्म में लगाना होगा...

आपके सिग्नेचर/हस्ताक्षर की Scan फोटो भी... 

और साथ ही आपके बाएँ अंगूठे का भी Scan...

Scan आप Mobile phone से भी कर सकते हैं... camscanner बेन होने के बाद कुछ प्रोब्लेम्स आई पर उसके भी सही मेड इन इंडिया एप्प आप यूज़ कर सकते हैं... 

इसके बाद आवेदन करने के लिए आप को भारत सरकार (NIELIT) की Website (student.nielit.gov.in) पर जाना होगा और निचे दिए तरीके से आगे फॉर्म भरना होगा...




1. सबसे पहले Official Website पर जाना होगा... Click Here



2. Apply online पर click करना है...







3. फिर Course of Computer Concepts (CCC) option को click करना है...





4. उसके बाद घोषणा के बॉक्स को चेक कर कर के आगे I agree and Proceed पर click करना है...




5. जिसके बाद आप के सामने अप्लाई करने के लिए फॉर्म आ जायेगा... जिस में अपनी डिटेल भरे... जिसके बाद आप को Application no. मिलेगा जिसे आप अपने आप संभाल के लिख ले... क्युकी आगे इसी से आप की फीस जमा होगी और एडमिट कार्ड मिलेगा...

6. उसके बाद fees भरनी है Online... चाहे डेबिट कार्ड से या क्रेडिट कार्ड से फीस भरें...

7. इसके बार आप का form Submit हो जायेगा... जिसकी details आपको ईमेल से भेज दी जाएगी...

8. जिस महीने आप फॉर्म भरेंगे उसके 2 महीने बाद आप को test देना होगा CCC Certificate के लिए...

9. Admit card के लिए Home page पर Download Admit card पर click कर के कोर्स (यानि की CCC) select करना होगा और बाद में अपनी डिटेल भर के Download कर सकते हैं...




सर्टिफिकेट भले ही जल्दी मिल जाये पर ये मत समझे कि ये बहुत आसान है... पेपर सरल होता है पर आप को कंप्यूटर की छोटी बड़ी जानकारी होनी चाहिए... इसलिए पढाई भी करें...

किस महीने फॉर्म भरने से किस महीने एग्जाम होगा...





पेपर आपके शहर के किसी कंप्यूटर सेन्टर में होगा जो govt से जुड़ा होगा। जहा जा कर आपको online एग्जाम देना होगा।

Exam Location in Uttarakhand

1. Dehradun
2. Haldwani
3. Haridwar
4. Almora
5. Kashipur
6. Bazpur
7. Tehri
8. Rishikesh
9. Rudrapur




100 नंबर का टेस्ट होगा। 50 नंबर पास होने के लिए जरूरी हैं। और खास बात नेगेटिव मार्किंग नही है। इसी महीने अप्लाई कर लो तो अप्रैल में एग्जाम होगा, वरना मार्च में फॉर्म भरा गया तो मई में एग्जाम होगा । इसी तरह जितना लेट भरने में किया जायेगा उतना लेट आपको सर्टिफिकेट मिलेगा... 

इस पोस्ट को शेयर करें ताकि हर कोई समय से अप्लाई कर सकें... 



तैयारी जारी रखे और ब्लॉग के साथ साथ हमारे फेसबुक पेज (Survey of Uttarakhand) से भी जुड़े रहे राज्य और एग्जाम की हर मुख्य खबर के लिए....


(Like Us on Facebook - FB/BabaBerojgaar 
and for Uttarakhand News and Updates - FB/SurveyOfUttarakhand)  

- बाबा बेरोजगार 


No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets