1 साल बाद फिर से होगा फ़ॉरेस्ट गार्ड का एग्जाम... उत्तराखंड फ़ॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा विवादों से घिरी रही है, बता दे कि फ़ॉरेस्ट गार्ड रिटेन एग्जाम में नक़ल करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था, जिसमे ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से पेपर में पूछे गये सवालो का जवाब दिए जाने और पेपर शुरू होने से पहले ही एग्जाम पेपर लीक होने जैसे कारणों से भर्ती को निरस्त कर फिर से करने के लिए आयोग पर काफी दवाब डाला गया...
पर आयोग का कहना है कि इस भर्ती में बहुत से भर्ती सेण्टर थे और हर जगह ऐसा नहीं हुआ है इसलिए पूरी परीक्षा फिर से करने के स्थान पर जिन सेण्टर पर गड़बड़ी हुई उन्ही सेण्टर पर फिर से एग्जाम कराया जायेगा...
1 साल बाद फिर से फ़ॉरेस्ट गार्ड का एग्जाम होने जा रहा है... आयोग ने हरिद्वार के ऐसे 7 एग्जाम सेण्टर को चिन्हित किया है और उन सेण्टर पर फिर से पेपर कराये जाने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है... बता दे कि जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम सेण्टर इस लिस्ट में है उन्हें फिर से रिटेन एग्जाम देने का मौका मिलेगा, इसलिए अगर आप भी उसी सेण्टर में एग्जाम दे चुके हैं तो आप के पास एक और मौका है...
Official Website - sssc.uk.gov.in
Full Official Notification - Click Here
Re-Exam Date - 14 Feb 2021
Download Admit Card - Click Here
पाठ्यक्रम/Syllabus -
(Like Us on Facebook - FB/BabaBerojgaar
and for Uttarakhand News and Updates - FB/SurveyOfUttarakhand)
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment