Cigarette

Google Translator

Saturday, 25 July 2020

Best Indian App Alternative to Camscanner - बहुत ही बढ़िया मेड इन इंडिया app

blogger widgets
चीन के साथ हो रहे सीमा विवाद के बाद भारत ने कड़े कदम उठाये हैं और उसी में एक बड़ा कदम चीन के 59 mobile apps को Ban करना भी है... वेसे तो इन Apps में कोई जरुरी App नहीं था जिसको लेकर खास परेशानी हमे होनी चाहिए पर जहाँ बात डाक्यूमेंट्स को मोबाइल से स्कैन करने की हो वहां CamScanner App सभी की जरुरत हो चुका था जिसके हटने से थोडा सा प्रॉब्लम हुआ, वेसे तो इसके अलावा बहुत से app हैं जिनका Use अब किया जा रहा है पर उसके जैसे इंटरफ़ेस की कमी कहीं न कहीं सच में खल रही थी, पर अब नहीं... अब एक ऐसा भारतीय app है जो इस से कहीं ज्यादा बेहतर है और ज्यादा ऑप्शन के साथ भी... तो जल्द से जल्द उस app को एक बार जरुर इस्तेमाल कर के चेक करे...



Also Read - Apply Now - Professor, Associate and Assistant Professor 78 Posts (SSJeena Govt. Institute of Medical Science Almora





हाल ही में भारत सरकार ने डाटा जासूसी के कारन चीन के 59 mobile apps को Ban कर दिया है, जिनमे shareit, CamScanner, tiktok जैसे app भी है...



वेसे तो अभी तक Abobe scan से काम चलाया जा रहा था जो वाकई अच्छा app है पर इसमें आप scan कॉपी को इमेज (jpg format) में सेव नही कर सकते है बस pdf फॉर्मेट में ही सेव कर सकते है... जिनको CamScanner की आदत थी उनके लिए ये थोडा अजीब है...


अब CamScanner से बढ़िया Scanner App है Document Scanner... बहुत ही बढ़िया app है और साथ ही CamScanner जैसा ही इंटरफ़ेस है और सच कहू तो उस से जायदा ऑप्शन इसमें हैं, आप अब सिर्फ scan ही नहीं उसे एक कंप्यूटर सॉफ्टवेर की तरह एडिट कर सकते है, उसमे हाईलाइट कर सकते है, अपना वॉटरमार्क लगा सकते हैं, फ़ाइल साइज को कम भी कर सकते हैं और अलग अलग कलर में पेज को सेव कर सकते हैं...

Download App - Google Play Store Link








बाकि आप इसे खुद यूज़ कर के देखे... और हमे जरुर बताये कि क्या यह सही app है या इस से अच्छा app है, हमे जरुर कमेंट कर help करे...

ब्लॉग के साथ साथ हमारे फेसबुक पेज (Survey of Uttarakhand) से भी जुड़े रहे राज्य और एग्जाम की हर मुख्य खबर के लिए....

(Like Us on Facebook - FB/BabaBerojgaar 
and for Uttarakhand News and Updates - FB/SurveyOfUttarakhand)  

- बाबा बेरोजगार


No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets