Cigarette

Google Translator

Sunday, 7 February 2021

Uttarakhand Chamoli Glacier Burst - Tapovan Joshimath Copper Dam Flood

blogger widgets
चमोली जिले के तपोवन जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने के कारण वहां स्थित ऋषि गंगा हाइड्रो पॉवर का कॉपर बांध टूट गया... जिसकारण वहां काम करने वाले मजदूर उसमे बह गये... और साथ ही मार्ग में आये कई पुल भी बह गये हैं... 







ITBP, NDRF और SDRF की टीम द्वारा राहत कार्य शुरू हो चूका है, साथ ही आर्मी और एयरफोर्स के हेलीकाप्टर भी रहत कार्य में लगे हुए हैं... 



टनल में फसे कई मजदूर बचा लिए गये है पर काफी मजदूर इस जल त्रासदी में बह गये हैं... साथ ही कई घर भी बह गये है...



इस जल त्रासदी से पूरा देश सहमा हुआ है, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी इस त्रासदी पर उत्तराखंड राज्य के लोगों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है...


फेसबुक पर लोगों द्वारा सोशल मीडिया में शेयर किये गये विडियो - 


 



ब्लॉग के साथ साथ हमारे फेसबुक पेज (Survey of Uttarakhand) से भी जुड़े रहे राज्य और एग्जाम की हर मुख्य खबर के लिए....
(Like Us on Facebook - FB/BabaBerojgaar 
and for Uttarakhand News and Updates - FB/SurveyOfUttarakhand)  

- बाबा बेरोजगार



No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets