Cigarette

Google Translator

Thursday, 26 March 2020

Uttarakhand Lock Down - कल रहेगी 7 बजे से 1 बजे तक जरूरी सामान के लिए राहत

blogger widgets
कोरोना की वजह से लगे लॉक डाउन और उसमें जरूरी सामान लेने के लिए दी गयी छूट सुबह 7 बजे से 10 बजे तक है, पर भीड़ को देख कर कल इसे 7 बजे से 1 बजे तक बढ़ाया गया है ताकि लोग भीड़ ना करें और उन्हें ज्यादा समय मिल सके।



आज सरकार ने आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी है।


भीड़ से दूर रहे, मिल रही छूट का गलत फायदा न उठाये। रोज रोज घर से बाहर न निकले वरना सरकार कर्फ्यू को और सख्त कर सकती है। इसलिए सभी से निवेदन है जरूरी हो तभी बाहर जाए वरना सभी को बहुत नुकसान हो सकता है।।।

- बाबा बेरोजगार 

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets