पूरे विश्व में कोरोना का कहर बढ़ रहा है और अब भारत में भी इसका असर दिखने लगा है, जिसकी रोकथाम के लिए सभी भीड़ भाड़ वाले जगहों को बंद किया जा रहा है, सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद हो रहे हैं और साथ ही सभी एग्जाम भी रद्द किये जा रहे हैं... इसी कारण उत्तराखंड डी.एल.एड. एग्जाम भी आज रद्द कर दिया गया है...
Also Read - Uttarakhand D.El.Ed. 2020 Notification and Education Qualification Details
डी.एल.एड. एग्जाम जो की 30 मार्च को होना निर्धारित था अब सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया है, कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए ये कदम उठाया गया है जो की सराहनीय है... सभी से निवेदन है कि भीड़ वाले जगहों पर बिना जरूरत के जाने से बचे और अपनी सफाई का ध्यान रखे... जागरूक बने और फालतू अफवाहों से बचे...
Official Website - ubse.uk.gov.in
Official Notification - Click Here
SSC ने अभी अपने सभी ऑनलाइन एग्जाम रद्द कर दिए है...
(Like Us on Facebook - FB/BabaBerojgaar
and for Uttarakhand News and Updates - FB/SurveyOfUttarakhand)
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment