Cigarette

Google Translator

Friday, 27 March 2020

Good News - लॉक डाउन में अब भगवान राम हैं आपके साथ, रामायण शो फिर से आप लोगों के बीच

blogger widgets
पुराने दिनों की वापसी, जी हाँ आपने वेसे तो लोगो को सोशल मीडिया में या घर पर कहते सुना होगा कि बचपन में हम सब साथ मिल के रामायण देखा करते थे। सब साथ होते थे, कोरोना वायरस के डर से ही सही पर वो दिन शुरू होने वाले हैं कल से। कल से भारत का सबसे लोकप्रिय धार्मिक सीरियल "रामायण" फिर से TV पर प्रसारित किया जाएगा।



Must Read - उत्तराखंड में लॉक डाउन का असर





प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर उसकी जानकारी दी कि "रामायण" दूरदर्शन पर फिर से 28 मार्च से प्रसारित किया जाएगा। पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर दिखाया जाएगा।



लॉक डाउन के इस समय सभी अपने अपने घरों पर है तो लोगों द्वारा यह मांग की गई "रामायण" को दुबारा से दिखाया जाए।

हाल ही में रामायण सीरियल के सभी मुख्य कलाकार "कपिल शर्मा शो' में आये थे और उन्होंने शो से जुड़े अपने कुछ पल शेयर किए।



तो लॉक डाउन के इस समय पर अपने परिवार के साथ कुछ अच्छे यादगार पल बिताए ताकि आप भी अपने आने वाली पीढ़ी को आने ये दिन सुना सके।

जुड़े रहे ब्लॉग से...

(Like Us on Facebook - FB/BabaBerojgaar 
and for Uttarakhand News and Updates - FB/SurveyOfUttarakhand)  

- बाबा बेरोजगार


No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets