पिटकुल और UPCL की JE के 252 पदों की लिखित परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगी थी। अब उस पर भी निरस्त होने के आसार लग रहे हैं।
एक ही कौचिंग सेन्टर से निकले 66 JE, कुछ तो गड़बड़ है
उत्तराखंड में अगर कोई भर्ती परीक्षा बिना किसी गड़बड़ी के पूरी हो जाये तो वह अपने आप मे ही बहुत बड़ी बात होती है। इस बार जिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की बात उठी है वो है पिटकुल और UPCL की JE के 252 पदों की लिखित परीक्षा।
एक ही कोचिंग सेंटर से 66 अभ्यथियों के सिलेक्शन के बाद से सबकी नजर में आये इस परीक्षा की जांच DM हरिद्वार द्वारा किया जा रहा था और उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शायद पेपर लीक हुआ है, क्योंकि अभी 66 लोगों के आंसर OMR सीट में सही और गलत एक जैसे आंसर देखे गए और भी बहुत सी संदेह की बातें देखी गई।
पेपर लीक होने के शक से हाई कोर्ट में इसे निरस्त कर दुबारा से पेपर आयोजित किये जाने के लिए केस चल रहा है।
अब 27 जुलाई को होने वाली अगली सुनवाई में ही पता लगेगा कि क्या होगा पर जिस तरह से सबूत मिले हैं ये परीक्षा निरस्त होने के आसार लग रहे हैं।
आप को क्या लगता है??? क्या इस तरह से हर परीक्षा में गड़बड़ी से उन मेधावी और मेहनती बच्चों के दिल दिमागके क्या असर पड़ेगा और जिन लोगों का मेहनत से सिलेक्शन हुआ उनके परिवार वालों पर गुजरेगी अगर ये निरस्त हुआ तो।।।
- बाबा बेरोजगार
एक ही कौचिंग सेन्टर से निकले 66 JE, कुछ तो गड़बड़ है
उत्तराखंड में अगर कोई भर्ती परीक्षा बिना किसी गड़बड़ी के पूरी हो जाये तो वह अपने आप मे ही बहुत बड़ी बात होती है। इस बार जिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की बात उठी है वो है पिटकुल और UPCL की JE के 252 पदों की लिखित परीक्षा।
एक ही कोचिंग सेंटर से 66 अभ्यथियों के सिलेक्शन के बाद से सबकी नजर में आये इस परीक्षा की जांच DM हरिद्वार द्वारा किया जा रहा था और उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शायद पेपर लीक हुआ है, क्योंकि अभी 66 लोगों के आंसर OMR सीट में सही और गलत एक जैसे आंसर देखे गए और भी बहुत सी संदेह की बातें देखी गई।
अमर उजाला (15 जुलाई 2018, देहरादून) |
पेपर लीक होने के शक से हाई कोर्ट में इसे निरस्त कर दुबारा से पेपर आयोजित किये जाने के लिए केस चल रहा है।
अब 27 जुलाई को होने वाली अगली सुनवाई में ही पता लगेगा कि क्या होगा पर जिस तरह से सबूत मिले हैं ये परीक्षा निरस्त होने के आसार लग रहे हैं।
आप को क्या लगता है??? क्या इस तरह से हर परीक्षा में गड़बड़ी से उन मेधावी और मेहनती बच्चों के दिल दिमागके क्या असर पड़ेगा और जिन लोगों का मेहनत से सिलेक्शन हुआ उनके परिवार वालों पर गुजरेगी अगर ये निरस्त हुआ तो।।।
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment