भारत की बेटी ने अपनी शानदार जीत के साथ ही इतिहास रच डाला... हिमा ने फ़िनलैंड के टेम्पेयर शहर में हुए अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ में गोल्ड जीत देश को विश्व स्तर में सम्मानित किया...
Important - Uttarakhand Old Question Papers
यह पहला मौका है जब भारत ने गोल्ड जीता... हिमा ने रोमानिया और अमेरिका की रेसर को हरा कर गोल्ड जीता... उनके कोच निपोन दास हैं... जिन्होंने बताया कि हिमा सिर्फ 2 साल पहले ही रेसिंग ट्रैक पर कदम रख शुरुवात की है... और अपनी मेहनत से ही इतनी जल्दी ये मुकाम हासिल किया...
असाम के ढिंग गाँव की हिमा दास अभी सिर्फ 18 वर्ष की हैं... और इतनी छोटी उम्र में ही देश को ये सम्मान दिला कर हम सब देशवासियों का दिल जीत लिया...
पहली बार कोई भारतीय महिला इस चैंपियनशिप में गोल्ड जीती है... हिमा ने 51.46 सेकंड में 400 मीटर की रेस पूरी की... रोमानिया की एंड्रिया मिकलोस ने सिल्वर और अमेरिका की टेलर मेसन ने ब्रोंस मैडल जीता...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment