जैसा कि आज कल सबकुछ डिजिटल और आसान हो गया है और साथ बैंकिंग भी... चाहे पैसे लेने हो, भेजने हो या फिर अकाउंट की जानकारी लेनी हो... अगर बात करें बिना इन्टरनेट के सिंपल फ़ोन से अपने अकाउंट के बैलेंस की जानकारी पता करने की तो जानते हैं कैसे???
Also Read - OBC Bank Missed Call Banking
पंजाब नेशनल बैंक एक बहुत ही बड़ा बैंक है भारत का, और हर शहर, कस्बों और गाँवों में इसकी ब्रांच होगी... तो कभी कभी ऐसा भी होता है कि हमे अचानक अपने अकाउंट के बैलेंस के बारे में पता करना होता है, पर अगर बैंक बंद हो या फिर रात हो गई हो या कोई और वजह से हम बैंक जा कर पता नहीं कर सकते हो तो हम अपने मोबाइल से भी अपने अकाउंट की जानकारी ले सकते हैं...
बस एक मिस कॉल करना है और बैंक से हमे एक मेसेज में अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस की डिटेल मिल जाएगी और वो भी फ्री में...
---------------------------
Missed Call Banking
तो इन सब के लिए हमे अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल करना होगा... वो नंबर इस प्रकार है...
To check Account Balance – 18001802223 (Missed Call)
---------------------------
SMS Banking
मेसेज से अपने अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए बस मेसेज टाइप कर के भेजना है 5607040 पर
--------------------------
Check Account Balance
BAL 16 digit account number – 5607040 (Bal लिख कर space देना है और अपना 16 नंबर का account no लिख कर उसे 5607040 पर सेंड करना है)
---------------------------
Check Mini Statements
MINSTMT 16 digit account number – 5607040 (MINSTMT लिख कर space देना है और अपना 16 नंबर का account no लिख कर उसे 5607040 पर सेंड करना है)
--------------------------
Cheque Status Inquiry
CHQINQ Cheque Number 16 digit account number – 5607040 (CHQINQ लिख कर space देना है और फिर चेक नंबर लिख कर space देना है और फिर अपना 16 नंबर का account no लिख कर उसे 5607040 पर सेंड करना है)
Ex - CHQINQ 123456 012300XXXXXXXXXX और भेजना है 5607040 पर
----------------------------
इस नंबर पर मिस कॉल करना है या फिर उसके बाद फ़ोन खुद कट जायेगा... और कुछ टाइम बाद बैंक की तरफ से एक मेसेज में आपके अकाउंट के बैलेंस की जानकारी आ जाएगी...
-
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment