योग की उत्पत्ति भारत में ही हुई थी, प्राचीन समय से ही हमारे ऋषि और महापुरुष योग की महानता को बताते रहे हैं... पर विश्व में योग को एक अलग पहचान मिली 4 साल पहले... जानते हैं कुछ खास बातें जो हमारे लिए और साथ ही आने वाले एग्जाम के लिए भी जरुरी और महत्वपूर्ण है...
योग को भारत में प्राचीन समय से ही किया जाता है... योग से हम अपने शरीर को स्वस्थ रखते हैं और रोगों से भी दूर रखते हैं... योग की मदद से कई असाध्य रोग और बीमारियाँ भी दूर हो सकती है... दिन में कुछ मिनटों के लिए योग करना भी एक स्वस्थ शरीर और दिमाग के लिए काफी है...
सबसे पहले दुनिया को योग से परिचय स्वामी विवेकानंद जी ने कराया था... अमेरिका में शिकागो शहर में 11 सितम्बर 1893 में आयोजित “विश्व धर्म संसद” (World Parliament of Religions) को संबोधित करते हुए योग और उसकी महानता को पुरे विश्व के सामने रखा था...
वेसे तो 4 साल पहले अधिकारिक रूप से पहला अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया पुरे विश्व में... जिसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने 27 सितम्बर 2014 को सयुंक्त राष्ट्र (United Nation UN) में योग दिवस को पुरे विश्व में 21 जून को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के लिए प्रस्ताव रखा... जिसे 3 महीने से भी कम समय में सर्वसहमति से 11 दिसम्बर 2014 को यूनाइटेड नेशन से मान्यता दी... जो एक रिकॉर्ड है... क्यूंकि इतने कम समय में कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है... यूनाइटेड नेशन के 193 सदस्य देशों में से 177 देशों ने इसके लिए भारत का समर्थन किया...
21 जून को ही क्यूँ चुना गया? क्यूंकि 21 जून साल का सबसे बड़ा दिन होता है... और योग से हमारी आयु स्वस्थ और लम्बी होती है...
सबसे पहले यूनाइटेड नेशन में 27 सितम्बर 2014 को प्रस्ताव रखा गया...
जिसे 11 दिसम्बर 2014 को सर्वसहमति से पारित किया गया...
21 जून को पुरे विश्व में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया गया...
UN के 193 सदस्य देशो में से 177 देशों ने समर्थन में वोट दिया...
21 जून 2015 को पहला योगदिवस मनाया गया...
इस साल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उत्तराखंड के देहरादून में स्थित फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में योग दिवस मनाएंगे... इस पहले मोदी जी ने योग दिवस जिस जगहों पर मनाया वो इस प्रकार है
पहला अन्तराष्ट्रीय योग दिवस – 21 जून 2015 (नई दिल्ली)
दूसरा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस – 21 जून 2016 (चंडीगढ़)
तीसरा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस – 21 जून 2017 (लखनऊ)
विश्व भर में मनाया जाने लगा है अब अन्तराष्ट्रीय योग दिवस, चाहे कोई भी देश हो सभी योग के महत्व को अब समझ चुके हैं...
आप भी सुबह योग करे या फिर दिन में जब भी थोडा टाइम मिले, 5 – 10 मिनट का योग भी बहुत असरदार होता है हमारे दिमाग और शरीर के लिए...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment