हेल्लो दोस्तों, सभी को दीपावली की बहुत बहुत शुभ कामनाएं... ये दिवाली सभी की जिन्दगी में खुशियाँ लाये...
सभी लोग बिजी होंगे पटाखे फोड़ने में... या फिर लोगो के पटाखों को देख के मज्जे ले रहे होंगे मेरी तरह.... हीहीही... 2-4 मुर्गा छाप तो खरीद ही लिए पर इस से ज्यादा खरीदने के पैसे नहीं थे और मूड भी नहीं... अब वो दिन गये जब ये सब कर के मज्जे लेते थे अब तो उन पैसों का कुछ और खरीद कर काम चलते हैं... चाहे मिठाई खाओ या फिर कुछ और...
बहुत टाइम हो गये जब से हल्द्वानी आये हैं तो वो पुराने मोहल्ले की मस्ती अब नहीं रही... वो बचपन के दोस्त अब यहाँ नहीं हैं... जब उन के साथ खूब पटाखों के साथ मिल के हो हल्ला किया करते थे...
अब तो बस बंद कमरे में टीवी के सामने बैठ के टाइम काटना हुआ... चंद सालों में बुढ़ापा आ गया... शायद इसीलिए ऊपर वाले ने दोस्त बनाये हैं कि कोई कभी अकेला न रहे...
तो इस दिवाली दिल से मनाओ... और अपने दोस्तों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों के साथ खूब मज्जे करों... और अपनी बुराइयों को इन पटाखों के साथ ही फोड़ डालो... जय हो...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment