हेल्लो दोस्तों, आज हमारे राज्य उत्तराखंड का स्थापना दिवस है, वेसे तो इस राज्य को बनाने में बहुत आन्दोलन हुए थे... बहुत से लोगो ने बहुत परेशानी झेली इस अलग राज्य के लिए पर...
पर ज्यादा कोई फायदा नहीं हुआ... राज्य अलग तो हुआ पर राज्य के लोगो को वो सुख सुविधाएँ नहीं मिल सकी जिस के वो सच्चे हकदार थे...
बस बोलने को राज्य बना... मुख्यमंत्री बनते रहे बदलते रहे... दिन काटते रहे... हर कोई मंत्री बनता रहा... सुख सुविधाओं का आनंद लेता रहा...
लोग वेसे ही नेताओं के भरोसे हैं कि राज्य बनने के इतने सालों बाद भी कुछ तो भला करे कोई जो अलग राज्य से पहले नहीं मिल सका...
राजनीति का खेल चल रहा है... पार्टी बदल रही हैं नेता बदल रहे हैं... मुख्यमंत्री बदल रहे हैं... पर ना जाने किस्मत कब बदलेगी...
खेर फिर भी राज्य है अपना... Birth Day है यार आज तो... ख़ुशी मनाओ... गम तो हर दिन मानते हैं... राज्य के नेता जो करे पर राज्य के प्रतिभाशाली लोग तो राज्य का नाम हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं... हम तो लगे हैं देखते हैं ये लोग राजनीति से हट के राज्य को आगे कब लाते हैं... जय हो...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment