वेसे तो सामान्य ज्ञान हर किसी पेपर में आता ही है पर उत्तराखण्ड के स्टेट लेवल एग्जाम में उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान बहुत आता है... तो सोचा उसी में से कुछ भेजू आज...
- अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम पर स्थित है – देवप्रयाग
- उत्तराखण्ड मंत्रिपरिषद का गठन हुआ – 9 नवम्बर 2000 को
- नैनीताल की सीमा को कितने जिलों की सीमाएं छूती हैं – 4
- उत्तराखंड डेवलेपमेंट काउंसिलिंग का गठन कब और किसके द्वारा किया गया – सोबन सिंह जीना के द्वारा 30-31 मई 1988
- गढ़वाल पेंटिंग बनाने वाले – मौला राम
- H. N. B. गढ़वाल विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा कब प्राप्त हुआ – 15 जनवरी 2009
- गौचर मेले का आरंभ कब हुआ – 1943
- उत्तराखण्ड में विक्टोरिया क्रॉस सम्मान पाने वाला सबसे कम उम्र का सैनिक है – गब्बर सिंह नेगी
- अल्मोड़ा अखबार का प्रकाशन किस वर्ष में आरंभ हुआ – 1871
- उत्तराखण्ड का गाँधी कहा जाता है – इन्द्रमणि बडोनी
पढ़ते रहो कुछ न कुछ पढ़ते रहो... मेरे से तो याद ही नहीं हो रहा है... हाहाहा.... जय हो...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment