आज सामने के बैंक्वेट हॉल में प्रोग्राम में जोर जोर से माइक में रिश्तेदार आ आ कर कुछ न कुछ अच्छी बातें कर रहे थे, उस जोड़े के लिए जिन की शादी कि सालगिरा है, तो मेरे साथ बैठे मेरे सीनियर सर ने जो कहा उसे सुन कर मुझे अचानक लगा कि इसे जल्द से जल्द लिख लेता हूँ, काफी सीधी पर बड़ी बात है, बस नजरिये का खेल है...
