Cigarette

Google Translator

Saturday, 26 May 2018

उत्तराखंड के जंगलो की आग अब गांवों तक पहुंची

blogger widgets
उत्तराखंड के जंगल पिछले कई दिनों से जल रहे हैं और उस आग को बुझाने की हर कोशिस नाकाम साबित हो रहीं है। वही यह आग अब गांव तक पहुंच गई।

उत्तराखंड के जंगलो की आग अब गांवों तक पहुंची








उत्तरकाशी के पुरोला ब्लॉक के कंडियाल गांव में भी इस जंगल की आग ने काफी तबाही मचाई है और गांव के 5-6 घरों को जलाकर बर्बाद कर दिया। और सभी परिवार अब बेघर हो चुके हैं।

उत्तराखंड के जंगलो की आग अब गांवों तक पहुंची
 (Photos credit - Facebook)

घटना की खबर से प्रशासन ने सभी गांव वालों को सुरक्षित स्थान पर भेज कर राहत कार्य शुरू कर दिया है। गांव में आग को काबू पा लिया गया है।

हर साल गर्मियों में जंगलों के सूखने और सूखे पत्तियों के ढेर से भी जंगल मे आग के फैलने की संभावना बढ़ जाती है। कभी किसी प्रकृतिक वजह से या फिर कुछ शरारती और लापरवाह इंसानों से भी जंगल की आग एक छोटे से इलाके से पूरे जंगल को जला देती है। जिस कारण कई जंगली जानवरों के साथ ही बहुमूल्य पेड़ पौधों को भी नुकशान होता है।

उत्तराखंड के जंगलो की आग अब गांवों तक पहुंची
 (Photos credit - Facebook)

अब यही प्रार्थना है कि जल्द से जल्द जंगल की आग पर काबू पाया जाए।

- बाबा बेरोजगार



No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets