उत्तराखंड के जंगल पिछले कई दिनों से जल रहे हैं और उस आग को बुझाने की हर कोशिस नाकाम साबित हो रहीं है। वही यह आग अब गांव तक पहुंच गई।
उत्तरकाशी के पुरोला ब्लॉक के कंडियाल गांव में भी इस जंगल की आग ने काफी तबाही मचाई है और गांव के 5-6 घरों को जलाकर बर्बाद कर दिया। और सभी परिवार अब बेघर हो चुके हैं।
घटना की खबर से प्रशासन ने सभी गांव वालों को सुरक्षित स्थान पर भेज कर राहत कार्य शुरू कर दिया है। गांव में आग को काबू पा लिया गया है।
हर साल गर्मियों में जंगलों के सूखने और सूखे पत्तियों के ढेर से भी जंगल मे आग के फैलने की संभावना बढ़ जाती है। कभी किसी प्रकृतिक वजह से या फिर कुछ शरारती और लापरवाह इंसानों से भी जंगल की आग एक छोटे से इलाके से पूरे जंगल को जला देती है। जिस कारण कई जंगली जानवरों के साथ ही बहुमूल्य पेड़ पौधों को भी नुकशान होता है।
अब यही प्रार्थना है कि जल्द से जल्द जंगल की आग पर काबू पाया जाए।
- बाबा बेरोजगार
उत्तरकाशी के पुरोला ब्लॉक के कंडियाल गांव में भी इस जंगल की आग ने काफी तबाही मचाई है और गांव के 5-6 घरों को जलाकर बर्बाद कर दिया। और सभी परिवार अब बेघर हो चुके हैं।
(Photos credit - Facebook)
घटना की खबर से प्रशासन ने सभी गांव वालों को सुरक्षित स्थान पर भेज कर राहत कार्य शुरू कर दिया है। गांव में आग को काबू पा लिया गया है।
हर साल गर्मियों में जंगलों के सूखने और सूखे पत्तियों के ढेर से भी जंगल मे आग के फैलने की संभावना बढ़ जाती है। कभी किसी प्रकृतिक वजह से या फिर कुछ शरारती और लापरवाह इंसानों से भी जंगल की आग एक छोटे से इलाके से पूरे जंगल को जला देती है। जिस कारण कई जंगली जानवरों के साथ ही बहुमूल्य पेड़ पौधों को भी नुकशान होता है।
(Photos credit - Facebook)
अब यही प्रार्थना है कि जल्द से जल्द जंगल की आग पर काबू पाया जाए।
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment