Cigarette

Google Translator

Wednesday, 30 December 2015

नया साल फिर आ गया... हर साल की तरह... WELCOME 2016

blogger widgets
       हेल्लो दोस्तों नया साल आ गया है... साथ में कुछ नयी उम्मीदे ले के... कुछ नए सपने... नए रिश्ते... नए दोस्त...

source - lava360.com



       हर बार की तरह फिर से दिल में मेरे एक उम्मीद जाग गई है कि ये वाला नया साल तो जरूर अच्छा जायेगा... और मेरी सारी इच्छाएं पूरी करेगा... हर बार कि तरह पुराना साल बेकार ही गया और कुछ अच्छी तो कुछ बुरी यादें छोड़ गया...

       कभी दिल टुटा कभी पाँव... कभी सपने टूटे तो कभी अपने रूठे... इन सब को ठीक करना है इस नए साल में... कुछ खास हो न हो नये साल में पर एक आस जग जाती है...







       ठीक उसी तरह जैसे पुराने ज़माने में युद्ध में लड़ने वाले सेनिक दिन ख़तम होने पर रात भर अपने जख्मों को ठीक करते और शरीर को फिर से अगले दिन की लड़ाई को तैयार करते हैं... ठीक उसी तरह नया साल भी कुछ ऐसी ही रोनक ले के आता है...

       31st  की पार्टी में हर कोई बस सब कुछ भूल के खुशियाँ मनाता है... उसे पता है कि फिर सुबह से तो दुनिया भर के प्रॉब्लम झेलने हैं...

       तो बस इस बार भी सब कुछ भूल के एक बार फिर दिल को वो सब करने दो जो वो कुछ भी वो करना चाहता है क्यूंकि कहते हैं न जो चीज तुम साल के पहले दिन करते हो वो पुरे साल होता है... तो बस सोचो मत बस मस्ती करो... क्यूंकि सोचने पर तो लगता है कि ये दुनिया बहुत बेरंग है... पर जब बिना सोचे मज्जे लिए तब बस ये जाना की बाबा आज जी ले... उम्र बहुत लम्बी पड़ी है... सब आहिस्ते आहिस्ते सही हो जायेगा बाबा... जय हो...


-    बाबा बेरोजगार






No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets