Cigarette

Google Translator

Friday, 18 December 2015

General Awareness Questions of SSC CHSL (10+2) exam 6-12-2015 Answers

blogger widgets
हेल्लो दोस्तों, 6-12-2015 को  SSC CHSL (10+2) exam  हुआ... जिसमे पूछे गये सामान्य जानकारी (General Awareness) के Questions के Answers को पोस्ट कर रहा हूँ...






blogger widgets


जुडो में सर्वोच्च उपाधि क्या है?
(D) 10th डैन


25  सितम्बर, 2014 को शुरू की गई दीनदयाल अन्त्योदय योजना का सम्बन्ध किससे है?
(B)  ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कोशल विकाश


वैट (VAT) किस पर लगया जाता है?
(A) उत्पादन और बिक्री के सभी चरणों में


नीली क्रांति का सम्बन्ध किससे है?
(B) मत्स्य पालन


पारिस्थितिकी तंत्र शब्दावली किसने प्रस्तुत की थी?
(B) ए. जी. टेंसले








कंकाल की मांसपेसियों की अनुमानित संख्या बताइए?
(A) 700


उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अधिवर्षिता आयु क्या है?
(B) 65 वर्ष


निम्नलिखित में से किस भौतिक मात्रा के युग्म के सामान आयाम होते हैं?
(B) कार्य एवं ऊर्जा


निम्नलिखित में सबसे प्रबल ऑक्सिकारक एजेंट क्या है?
(C) फ्लुओरिन


वृक्ष संवर्धन किसका अध्ययन है?
(B) वृक्षों एवं वनस्पति की खेती


अर्थशास्त्र में प्रथम नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया था?
(C) जान टिनब्रेगन और रग्नार फ्रिस्क


बौद्ध धर्म का संरक्षक कुषाण शासक कौन था?
(D) कनिष्क


BOD किसका संक्षिप्त रूप है
(D) बायोकैमिकल ऑक्सीजन डिमांड

प्रतिरोधिता की यूनिट क्या है?
(A) वाल्ट/एम्पेयर

स्कर्वी रोग किसकी कमी से होता है?
(A) विटामिन C

वेंतुरीमीटर का प्रयोग किसके मापन के लिए किया जाता है?
(B) तरल के प्रवाह की डर

भारत के सम्मानित बुजुर्ग (दादा जी) के नाम से कौन विख्यात है?
(C) दादा भाई नौरोजी

चिली शीरा किसका सामान्य नाम है?
(C)   सोडियम नाइट्रेट

2014 का नोबेल शांति पुरस्कार किस दिया गया?
(B) कैलाश सत्यार्थी और मलाला युसुफजई

भारत में नृत्य, नाटक और संगीत के विकास को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी किसकी है?
(D) संगीत नाटक अकादमी

‘नेचुरल सिलेक्शन’ द्वारा ओरिजिन ऑफ़ लाइफ पुस्तक किसने लिखी थी?
(B) चार्ल्स डार्विन

“मोनेयेर्स का राजकुमार” किसे कहा जाता है?
(B) मोहम्मद-बिन-तुगलक

‘अत्यधिक किण्वन’ से आप क्या समझते हैं?
(D) यह अपशिष्ट जल में ईधन के रूप में हाइड्रोजन उत्पन्न करने की पद्धति है

अजमेर में ढाई दिन का झोपड़ा किसने बनवाया था?
(C) कुतुबद्दीन ऐबक

हमारे देश में वन महोत्सव दिवस कब मनाया जाता है?
(D) 1 जुलाई

‘यूनाइटेड नेशन’ शब्द किसने गढ़ा था?
(C) रूसवेल्ट

भोपाल गैस त्रासदी में उत्सर्जित गैस कौन सी थी?
(B) मिथाइल आइसोसायनेट

अरुंधती रॉय किस पुस्तक की रचयिता है?
(D) द अलजेब्रा ऑफ़ इनफिनिट जस्टिस

साइकिल का टायर अचानक फट जाता है| यह क्या दर्शाता है?
(B) रुधोष्म प्रक्रिया

वाणिज्यिक मूल्य वाला कॉर्क किससे प्राप्त होता है?
(D) क़ुएर्कुस स्पे.

तरल ब्लीच का मुख्य घटक क्या है?
(B) सोडियम हाइपोक्लोराइट

स्थानीय स्व शासन संस्था से निर्वाचित पद धारकों को हटाने का प्रत्याह्वान प्रावधान कहाँ लागू किया गया था?
(C) मध्य प्रदेश

IMF किसका संक्षिप्त रूप है?
(D) इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड

किस नियम में यह कहा गया है कि लगातार स्वाद एवं वरीयताओं के साथ-साथ जैसे-जैसे आय बढती है, भोज्य पदार्थो पर खर्च आय का अनुपात कम होता जाता है?
(B) एंजिल नियम

जलिया वाला बाग़ हादसे से कौन सा ब्रिगेडियर सम्बद्ध था?
(D) जनरल डायर

इन्टरनेट में किस टाइप के स्विचन का प्रयोग किया जाता है?
(C) पैकेट

ओजोन परत हमारी किससे रक्षा करती है?
(A) परा बैंगनी किरणें

राज्यपाल को पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है?
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?
(B) 8 मार्च

निम्नलिखित में से किस राज्य को टैंक सिचाई का परम्परागत क्षेत्र माना जाता है?
(B) तमिलनाडु

मनुष्य के उपयोग के लिए कार्बनिक भोजन को बेहतर क्यूँ माना जाता है?
(A) इसे रसायनों एवं सिंथेटिक कीटनाशकों का प्रयोग किये बिना उगाया जाता है

एक दुसरे से लम्बवत उर्ध्वाधर एवं क्षेतिज रेखाओं की श्रंखला के नेटवर्क को किस नाम से जाना जाता है?
(B) ग्रिड तंत्र

भारत में किस राज्य की सबसे लम्बी तटरेखा है?
(A) गुजरात

राष्ट्रकूट की प्रारंभिक राजधानी कौन-सी थी?
(A) वातापी

एरेनियोलोजी किसका अध्ययन है?
(C) मकड़ों का

‘महाभारत’ का फारसी में अनुवाद किसने किया था?
(B) बदायूनी

क्षेत्रमापी का प्रयोग किसके मापन के लिए किया जाता है?
(A) क्षेत्र

नियत माप के ब्लोकों में फिजिकल मेमोरी को भंग करने को क्या कहते हैं?
(B) फ्रेम्स

किन प्रजातियों का अस्तित्व अत्यंत खतरे में है?
(D) जंगली उल्लू

गैस इंजन का आविष्कार किसने किया था?
(A) डायमलर Daimler

- बाबा बेरोजगार 







No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets