स्कूल के टाइम की बात ही कुछ और थी... तब की मस्ती और शरारतें शायद ही कोई भुला होगा... तो आज उन्ही यादों को ताजा करते हैं...
स्कूल में होम वर्क से बड़ी दुश्मनी थी यार... स्कूल से घर आ के जहा खेलने का मन होता था वही [पहले होमवर्क करना पडता था फिर घरवाले खेलने भेजते थे... कभी कभी टीचर अगर होमवर्क देना भूल जाये तो कुछ इंटेलीजेंट बच्चे उन्हें याद दिला देते थे फिर वो बाकि क्लास से गाली भी खाते थे... हाहाहा
Source – facebook.com
स्कूल में सबसे ज्यादा डर लगता था तो बस एग्जाम से... पेपर को देख के रोना ही आता था बस ऊपर से अगर अपना दोस्त किसी से नक़ल मार के लिख रहा हो और हम खुद चुपचाप बैठे हो तो और ज्यादा रोना आता था...
Source – facebook.com
पेपर में ये टेंशन नहीं रहती थी कि कोई सवाल सिलेबस से बाहर का पूछ ले पर ये डर रहता था कि कही सबसे आगे अपनी सीट न हो... हाहाहा
Source – facebook.com
तब सबसे खतरनाक काम एक ही होता था और वो था पढाई... हीहीही
Source – facebook.com
तब जो अपने पास टिचुक टिचुक वाली पेन होती थी वो सबसे मस्त होती थी... जब कुछ करने को न हो तो उसे ही खोल के दुबारा सेट करते थे... जैसे कि कोई गन सेट कर रहे हों... हाहाहा
Source – facebook.com
आज भी उन छोटी छोटी चीजों में उतनी ख़ुशी मिल जाती है जितना खूब खर्चा कर के भी नहीं मिलती... जय हो बाबा...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment