Cigarette

Google Translator

Thursday, 12 November 2015

देश में बीफ ना खाने को लेकर इतना हल्ला क्यों???

blogger widgets
आज टीवी में एक शो देखा तो लगा कि हमे भी समाज के साथ थोडा बहुत तो बदला ही चाहिए... चाहे बात रहन सहन की हो या फिर खान पान की...



beef ban in india




       आजकल हर जगह बीफ का हो हल्ला हो रहा है... गाय का मांस मत खाओ... उन्हें बेवजह मत मारो... हर जगह इतना हल्ला पता नहीं क्यों हो रहा है... क्या बिना गाय का मांस खाए कोई जिन्दा नहीं रह सकता क्या???... सिर्फ शौक के लिए उन्हें खाना एक बेवकूफी ही लगती है...

       जब हम किसी के घर जाते हैं तो हम भी उनके हिसाब से ही खाना खाते हैं... रहते हैं... किसी नयी जगह जाते हैं तो उस जगह के हिसाब से खुद को बदलना पड़ता है... तो फिर इतनी सी बात पे पूरे देश में हल्ला क्यों हो रहा है...

beef ban in india
source - google

       मैं चिकन खाता हूँ पर मेरी मम्मी व्रत रखती है पूजा पाठ करती है और वो नहीं नहीं खाती है... शाकाहारी है इस लिए वो पकाने का झंझट भी नहीं रखना चाहती... इसलिए मैं भी घर में नहीं खाता हूँ... कभी दोस्तों के साथ होटल में या फिर उनके रूम में खा लेता हूँ.. ऐसी ही बात देश को ले कर भी चल रही है...







       खाने को बहुत सी चीज़ें हैं ऐसा नहीं कि ये नहीं खाया तो मर ही जायेंगे... और भी बहुत सी चीज़ें हैं दुनिया में खाने के लिए...

       ऊपर से इस देश के नेता... बीफ पार्टी दे रहे हैं... शुक्र मनाओ की भारत जैसे देश में हो जहा सिर्फ मुह काला किया जा रहा है... नेता हो कर ऐसा काम... हद है यार... गाली तो बहुत है देने को पर क्या करे... बाबा जी बहुत शरीफ हैं... लोग भी बेवकूफ फिर से इन्ही को वोट दे के फिर जिताएंगे... क्या कहे यार इनको अब...

beef ban in india
source - twitter

       बाकि देश के बड़े नेताओं को ही इन झमेलों को झेलने दो... अपना दिमाग खराब क्यूँ करना... जय हो...


-    बाबा बेरोजगार





No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets