वेसे तो सामान्य ज्ञान हर किसी पेपर में आता ही है पर उत्तराखण्ड के स्टेट लेवल एग्जाम में उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान बहुत आता है... तो सोचा उसी में से कुछ भेजू आज...
- रानीखेत नगर की स्थापना हुई – 1869 में
- आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र कहाँ स्थित है – सचिवालय परिसर देहरादून
- देव संस्कृति विश्वविद्यालय किस जनपद में हैं – हरिद्वार
- जिला साक्षरता समिति का अध्यक्ष कौन होता है – जिलाधिकारी
- उत्तराखण्ड का एक मात्र क्षय रोग चिकित्सालय स्थित है – भवाली में
- सेंटल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट कहाँ है – रुड़की में
- उत्तराखण्ड में सर्वाधिक ऊंचाई वाला बाँध है – टिहरी
- रामगंगा नहरों की श्रृंखला की कुल लम्बाई है – 3200 Km
- उत्तराखण्ड में वनों का वैज्ञानिक प्रबंधन शुरू हुआ – 1884 में
- गोपेश्वर के त्रिशूल पर अंकित लेख (1268 ई.) में जिस शासक की विजयों का वर्णन मिलता है वह है – अशोक चल्ल
पढ़ते रहो कुछ न कुछ पढ़ते रहो... मेरे से तो याद ही नहीं हो रहा है... हाहाहा.... जय हो...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment