आतंकवादियों द्वारा CRPF के जवानों के काफिले पर आत्मघाती हमला कराया गया था जिस से पूरा देश टूट सा गया था और हर कोई इसका बदला चाहता था…
इंडियन एयर फ़ोर्स ने रिस्क ले कर सीमा पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानो को निशाना बना कर उन्हें नष्ट किया… जिसमे भारत के मिराज जहाजों से 1000 किलो विस्फोटक उन ठिकानो को तबाह करने के लिए बरसाए गये…
पाकिस्तान को जब इस स्ट्राइक का पता लगा तो जवाबी कारवाही के लिए अपने जेट भेजे पर वो जेट भारतीय एयर फ़ोर्स के फार्मेशन को देख कर डर गये और बिना कोई जवाबी हमले का खतरा मोल लिए वापस चले गये…
भारत के इस हिम्मत और खतरों से भरे कदम की देश और पुरे विश्व ने वाहवाही की… आतंकवाद को मिटने की इस कारवाही पर दुनिया के सभी देश भारत के साथ खड़े हैं…
दुसरे देश में घुस कर कोई कारवाही करने पर जहा दुनिया के देशों को भारत से जवाब तलब करना था वही वही सभी देश पाकिस्तान को नशिहत देने लगे कि अभी भी मौका है, भारत के साथ आतंकवाद को मिटाने में दुनिया की मदद करों और अपने देश में छुपे आतंकवादियों पर कारवाही करों…
पर….
हर बार की तरह इस बार भी कुछ नेता कहाँ शांति से ये सब देख सकते हैं, और इस बार भी उन्होंने इस एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे शुरू कर दिए… मतलब आप को सरकार पर भरोसा न हो ये हम मान सकते हैं पर क्या जब देश की सेना के तीनो अंगों के सेनाध्यक्ष आप को प्रेस कांफ्रेंस कर के बता रहे हैं, फिर भी आप को उनकी बात पर भरोसा नहीं…
क्या राजनीति के चक्कर में और चुनाव में होने वाले असर के डर से आप ऐसी बातें करने लगेंगे… और फिर आप कहते हैं कि EVM हैक हो गया, हमे वोट नहीं मिला…
अभी भी समय है, ये युद्ध की स्थिति में देश खड़ा है इसलिए हम सभी को एक साथ हो कर दुश्मन को मुह तोड़ जवाब देना है, न कि सिर्फ सीमा पर बल्कि देश के अन्दर से भी अपने बयानों और सोच से भी दुश्मन को हराना है…
- बाबा बेरोजगार
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment