Cigarette

Google Translator

Friday, 30 November 2018

Uttarakhand Forest Guard Bharti - जल्द हट सकती है हाई कोर्ट की स्टे

blogger widgets
उत्तराखंड फारेस्ट गार्ड भर्ती से संबंधित एक और बड़ी खबर आई है कि जो हाई कोर्ट की स्टे लगाई गई है उसे हटाने की पूरी तैयारी कर की गई है और जल्द ही यह भर्ती कराई जाएगी। 



फारेस्ट गार्ड भर्ती पर स्टे लगाया गया है जिस से इस भर्ती के समय पर होने की गुंजाइश काम थी, पर अब एक आस जगी है कि यह भर्ती जल्द हो जाएगी।





Uttarakhand Forest Guard Bharti - जल्द हट सकती है हाई कोर्ट की स्टे
source - हिन्दुस्तान (30 nov)

क्या था पूरा मामला - 

इस बार वन विभाग में कार्य करने वाले नियमित कर्मचारियों ने हाई कोर्ट में अर्जी डाली है कि इन पदों पर पहले उन्हें मौका मिले, या फिर उनके लिए अलग सीट दिए जाएं।
वेसे उनकी बात सही है, पर ये सब विज्ञप्ति जारी होने से पहले होना चाहिए था। जिससे बाद में इतनी गड़बड़ी न होती। खेर अब देखना होगा इस भर्ती में कितनी देर लगेगी और नियमित कर्मचारियों के साथ किस तरह से सुलह होती है।





Also Read - Forest Guard Full details

अब बस तयारी जारी रखिये क्यूंकी देर सवेर स्टे हट जाएगा और आपको ज्यादा समय नही मिलेगा फिजिकल की तयारी के लिए।

- बाबा बेरोजगार 

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets