देहरादून मेराथन में हिस्सा ले और जीते इनाम... 2 दिसम्बर को उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित होने जा रही है देहरादून मेराथन... जिसमे कोई भी हिस्सा ले सकता है... जाने पूरी जानकारी...
इस साल 2 दिसम्बर को देहरादून में उत्तराखंड पुलिस के द्वारा मेराथन आयोजित किया जायेगा, जिसमे राज्य और देश के धावक हिस्सा लेंगे... नशे की लत में जाते युवाओं को एक अच्छे मेसेज देने के लिए Dehradun Marathon – 2018 Against Drugs आयोजित होगा... पिछले साल इसमें 20 हजार से ज्यादा धावकों ने हिस्सा लिया था...
मैराथन में इस बार कुल 10 लाख रूपये के पुरस्कार वितरित किये जायेंगे... तो अगर आप एक अच्छे धावक है, या फिर आर्मी, पुलिस या फिर फारेस्ट गार्ड जैसे एग्जाम के लिए फिजिकल की तयारी कर रहे हैं तो ये एक अच्छा मौका हो सकता है आपके लिए अपनी तयारी का जायजा लेने और साथ ही इनाम जितने का भी...
इस मैराथन में अलग अलग केटेगरी बनायीं गई है उम्र के अनुसार...
हाफ मैराथन (21 km) और 10 km की दौड़ होगी... हाफ मैराथन में 18 साल से कम उम्र के धावक हिस्सा नहीं ले सकते हैं... वही 10 km की मैराथन दौड़ में 14 साल से कम उर्म के धावक हिस्सा नहीं ले सकते हैं...
वेसे तो ये मैराथन में कोई भी हिस्सा ले सकता है वो भी बिना किसी फीस के, पर अगर आप इनाम जीतना चाहते हैं तो आप को 100 रूपये फीस दे कर टाइमिंग चिप खरीदनी होगी जिस से आप पुरस्कार के लिए वैलिड/मान्य होंगे... फिनिशर मैडल 21 km मैराथन पूरा करने वाले सभी धावकों को दिया जायेगा..
स्थान - पुलिस लाइन रेस कोर्स देहरादून
दिन और समय - 2 दिसम्बर 2018, 6:00 AM
Official Website - Dehradunmarathon.com
पूरी जानकारी पढ़ें और रजिस्टर करें (Full Details and Online Register) – Click Here
रजिस्टर करने की लास्ट डेट 25 नवम्बर है...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment