कई सालों के आन्दोलन के बाद हमारा उत्तराखंड राज्य बना... आन्दोलन से जुडी कुछ पुरानी तस्वीरें इतिहास के पन्नो में दर्ज, आइये देखे... (pics source - euttaranchal)
9 नवम्बर 2000 को उत्तर प्रदेश से एक नए राज्य उत्तराँचल का निर्माण हुआ, जिसका नाम बाद में 1 जनवरी 2007 को उत्तराखंड कर दिया गया क्यूंकि राज्य के निर्माण के लिए किये गये आन्दोलन में उत्तराखंड नाम से ही नए राज्य की मांग की गई थी...
यह आन्दोलन एक बहुत व्यापक तरीके से चलाया गया और इसे रोकने के लिए तत्कालीन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने अपनी ताकत का भी खूब इस्तेमाल किया... भारी पुलिस बल का इस्तेमाल किया गया...
Also Read - जाने अपने राज्य को - 1
आन्दोलन को रोकने के लिए लाठी डंडों के साथ बंदूकों का भी सहारा लिया गया... खटीमा कांड, मसूरी कांड हो या फिर रामपुर तिराहा गोली कांड हो... कई क्रन्तिकारी इसमें शहीद भी हुए... जिनके बलिदान से ही एक नए राज्य के रूप में हमे उत्तराखंड राज्य मिला और हमे अपनी पुरानी और अलग पहचान मिली...
कुछ उत्तर प्रदेश के लोग अक्सर कहते हैं कि उत्तराखंड तो उत्तरप्रदेश का ही था बाद में अलग हुआ तो उन्हें बता दे... उत्तराखंड पहले से ही एक अलग राज्य, अलग राज्य वंश और अलग रियासत थी... टिहरी रियासत को स्वत्रंता के बाद बाकि रियासतों की तरह ही भारत में सम्मिलित किया गया... टिहरी रियासत भारत में 1949 में सम्मिलित हुआ...
आप सभी को राज्य स्थापना दिवस पर बधाई... और सभी मिल कर राज्य की तरक्की और खुशहाली कि कामना करें...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment