अगर आप का आधार कार्ड खो गया हो या फिर फट गया हो तो दुबारा से नया आधार कार्ड कैसे पाएं... आप घर बैठे या फिर कही से भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जो की ओरिजिनल आधार कार्ड की तरह ही मान्य है...
आज कल आधार कार्ड बहुत ही जरुरी है... आधार कार्ड हमारी आइडेंटिटी कार्ड का और एड्रेस प्रूफ दोनों का काम करता है... अब पहले की तरह बहुत से id प्रूफ ले कर चलने का समय गया... अब सिर्फ एक id (आधार कार्ड) से ही सारे काम हो जाते हैं... पर क्या हो अगर हम अपना आधार कार्ड लाना भूल गये हो और हमे उसकी ओरिजिनल या फिर कार्बन कॉपी की जरुरत हो...
तो उसके लिए हमे भारत सरकार की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) UIDAI की Website पर जाना होगा...
फिर नया पेज खुलेगा जिसमे आप को अपनी डिटेल्स भरनी होगी... यानी अगर आप के पास आप का आधार नंबर है तो उसकी मदद से डाउनलोड कर सकते हैं...
और आप का पूरा नाम जो की आधार कार्ड में लिखा हो बिलकुल वही नाम लिखना होगा...
साथ ही आप को आपके एड्रेस में दिए हुए पिन कोड को भी डालना होगा...
उसके बाद आप OTP (One Time Password) के लिए Request OTP पर click करेंगे... और OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जायेगा 6 नंबर का कोड... जिसे आप को डालना होगा और उसके बाद आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं pdf फाइल के रूप में... जिसे आप प्रिंट कर सकते है कही से भी... (अगर आप का फ़ोन नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं हुआ है तो उसके लिए आप को आधार सेण्टर जाना होगा)
ध्यान रखे आपना OTP किसी भी अनजाने लोगों को मत बताएं...
और सबसे जरुरी बात जब आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर लेंगे तो उसमे पहले से पासवर्ड लगा होता है सुरक्षा की दृष्टी से... इसलिए घबराएं नहीं उसका पासवर्ड आप नाम के पहले 4 अक्षर और आप की डेट ऑफ़ इयर (जन्म का साल) होता है यानी अगर आप का नाम Yas Kumar है और जन्म का साल 1991 है तो आप का पास वर्ड होगा YASK1991 (सभी बड़े अक्षरों में होगा)... (Raman और 1993 का पासवर्ड होगा RAMA1993)
तो अब अपना आधार कार्ड कभी भी कहीं से भी पाएं और ये भी मान्य है हर जगह... सभी को बताएं काम की बातें...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment