आज है World Post Day यानि विश्व डाक दिवस... आज के इन्टरनेट के ज़माने में भी पोस्ट ऑफिस अपने आप को बदल कर अपनी लोकप्रियता बरक़रार रखे हुए है...
एक जमाना था जब बिना पोस्ट ऑफिस के कोई भी जरुरी कागज या चिट्टी भेजा मुश्किल था... तब हम अपने घर गाँव से आने वाली चिठ्ठी के इन्तेजार में रहते थे... आज जमाना बदल गया... कुछ पलों में बातें हो जाती है... फिर भी कुछ पोस्ट तो बाबा पोस्ट ऑफिस से ही जाते हैं... चाहे हम बेरोजगारों के फॉर्म भरने क्यूँ न हो... हाहाहा...
आज सोचा स्पीड पोस्ट हमेशा करते हैं तो उसे ट्रेस करने का तरीका देखा जाये... जब हम कोई पोस्ट को स्पीड पोस्ट करते हैं तो हम उसकी लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं यानि ऑनलाइन पता कर सकते हैं कि वो पोस्ट अभी कहाँ तक पहुंचा है...
इसके लिए हमे पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर जाना होगा होगा और उसके दायीं तरफ ही हमे Trace your mail item & Money orders और Trace your complaint के दो आप्शन होंगे...
अगर हमे स्पीड पोस्ट चेक करना है तो उसके लिए पहले आप्शन Trace your mail item & Money orders पर सेलेक्ट कर के अपने स्पीड पोस्ट की रसीद में जो नंबर होगा उसे टाइप करना है.... उसके बाद निचे दिया हुआ सिक्योरिटी कोड टाइप कर के Go पर Click करना है...
बस उसके बाद अगले पेज पर पूरी डिटेल आपके सामने होगी... कब कहाँ से कहाँ तक पंहुचा... मैंने तो अब चेक किया तो सोचा आप लोग भी एक बार देख लो... पता सब को है पर चेक कोई नहीं करता है.... हाहाहा
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment