अक्सर किसी कारण से हमे किसी गाड़ी के मालिक की जानकारी की जरुरत पड़ जाती है... जानते हैं कैसे पता करें इस पोस्ट में...
दोस्तों अकसर कोई गाड़ी वाला आप को टक्कर मार दे या फिर कोई अज्ञात गाड़ी कही पर बहुत टाइम से रुकी हो और आप को उस पर शक हो और उसके बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो अब ये बहुत ही आसान है वो भी बिना उस गाड़ी के मालिक को पता चले और उसे परेशान किये बिना...
कभी कभी कोई दुर्घटना होने पर भी हमे उस वहां की जानकारी जरुरी हो जाती है... तो इसके लिए हमे बहुत आसान सा काम करना है...
अपने मोबाइल फ़ोन से बस एक मेसेज भेजना है... “VAHAN” लिख कर और एक स्पेस दे कर “गाड़ी का पूरा नंबर” लिख कर उसे 7738299899 पर भेज दे...
मैंने तो सबसे पहले अपनी गाड़ी का ही डिटेल चेक किया... और ये सच में गाड़ी के मालिक का नाम... उसका मॉडल... गाडी जहा की रजिस्टर्ड है और बाकि की डिटेल भी...
तो आप भी करें चेक और फिर और लोगो को भी बताये... क्यूंकि है ये बहुत काम की बात... डिजिटल हो जाओ इंडिया... अपनी मदद करे और दूसरों की भी...
- बाबा बेरोजगार
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete