Cigarette

Google Translator

Wednesday 1 March 2017

फुलारी – दिल को छू देने वाला उत्तराखंडी गाना (Phulari - Time Machine by Pandavaas)

blogger widgets
फुलारी – दिल को छू देने वाला उत्तराखंडी गाना : होली में फूलदेई (फूल – फूल खाजा) त्यौहार की यादें

फुलारी – दिल को छू देने वाला उत्तराखंडी गाना (Phulari - Time Machine by Pandavaas) bababerojgaar.blogspot.com


      होली की तैयारिया शुरू हो चुकी हैं... उत्तराखंड में खास कर होली के साथ साथ फूल देई त्यौहार भी मनाया जाता है... जिसमे बच्चे फूल ले कर हर घर घर जाते हैं और हर घर के दरवाजे में फूल डालते हैं और बदले में लोग उनको मिठाई और पैसे देते हैं... घर के आगे इस तरह फूल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है... हर कोई इन बच्चों का इन्तेजार करता है...








होली आते ही बचपन की कुछ खास यादें दिल को कभी ख़ुशी तो कभी गम दे देती है... ख़ुशी इस बात को याद कर के कि किस तरह बचपन में सब दोस्त साथ में होली को मनाया करते थे... और गम इस बात का कि ये सब अब क्यों नहीं???

अब हम नोकरी और बेहतर जिन्दगी के लिए गाव छोड़ कर शहरों को पलायन करने लगे हैं... गाव बिलकुल खाली हो गये और उनके साथ ही ये सब छोटी छोटी खुशिया भी गायब होने लगी हैं... इस एक ही विडियो सोंग में वो बचपन की ख़ुशी और गावो से होने वाले पलायन को इतनी खूबसूरती के साथ दिखाया है कि बाबा सच में रोना आ गया... इस होली थोडा बचपन को याद कर लिया जाये...
पाण्डवास (PANDAVAAS) ले कर आये हैं एक बहुत ही प्यारा सोंग - Phulari ( Time Machine )






मैं हमेशा से ही इनका फेन रहा हूँ क्यूंकि ये उत्तराखंडी म्यूजिक को एक नए मुकाम पे ले कर जा रहे हैं... जो बॉलीवुड की चकाचोंध में खो गया था अब फिर से उत्तराखंडी म्यूजिक उन युवा लोगो के बीच भी फेमस होने लगा है...
अब ज्यादा कुछ नहीं कहूँगा बस ये विडियो देखो और.... और क्या??? कुछ कहने की जरुरत नहीं...
Youtube में विडियो देखने के लिए Click here   

या फिर यही देख लो...


मजा आ गया...

-    बाबा बेरोजगार 






No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets