आज कल रूपये का सिंबल बहुत इस्तेमाल होता है तो नए लैपटॉप कंप्यूटर में तो रूपये का सिंबल आ ही रहा है... पर जो पुराने कंप्यूटर हैं उनके लिए थोडा परेशानी का मामला है... कभी MS Word में काम करना पड़ जाये तो रूपये का सिंबल न हो तो परेशानी तो होगी ही...
Google में search करे “Rupee Foradian” और किसी भी link से उसे download करे या फिर मैं सीधा उसका लिंक दे रह हु Download पर क्लिक कर के उसे अपने कंप्यूटर में डाउनलोड फिर double click कर install करो और उसके बाद उसे अपने कंप्यूटर के Font folder में copy – paste कर दो... या फिर control panel जा के निचे दिए फॉर्मेट के हिसाब से जा के copy paste कर दो जो ज्यादा आसान है...
Control Panel --- Appearance and Personalization --- Fonts
|
अब MS Word में New Document में जा के फॉन्ट में Rupee Foradian select कर के Keyboard में (`) या (~) वाला बटन जो कि बायीं तरफ कोने में होता है, बटन को दबा के रूपये का सिंबल आ जायेगा बाबा...
बस इतना ही... अब तुम भी मज्जे करो मेरी तरह... जय हो बाबा...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment