Cigarette

Google Translator

Friday, 15 January 2016

Happy Makar Sankranti : उत्तरायनी - घुघुतिया त्यौहार की बधाइयाँ

blogger widgets
हेल्लो दोस्तों, आप सभी को मकर संक्रांति, पोंगल, उत्तरायनी की ढेरों बधाइयाँ... उत्तराखंड में इसे घुघुतिया त्यौहार के नाम से जानते और मनाते हैं...

cuttarakhand ghughutiya ghughute
source- whatsapp


Also Read - घुघुतिया त्यार की कुछ प्यारी बातें

जो जो उत्तराखंड से होंगे उन्हें घुघुतिया नाम से ही मुह में पानी आ गया होगा... क्यूंकि इस त्यौहार में खास तरह का पहाड़ी व्यंजन बनाया जाता है जिसे आटा, गुड़ का पानी, दूध और थोडा सा घी या तेल मिला के एक साथ गूँथ के उसके अलग अलग डिजाईन के पकवान बनाये जाते हैं फिर उन्हें तेल में तलते हैं... जो बहुत ही टेस्टी होते हैं...


uttarakhand ghughutiya ghughute

इन सब को एक साथ एक धागे में माला की तरह बांध कर छोटे छोटे बच्चों के गले में पहना देते हैं जिससे जब उनका मन करे खाते रहे.... हाहाहा... मैं तो बड़ी माला पहनूंगा...

वेसे ये घुघुते संक्रांति से एक दिन पहले शाम को बना के रख दिए जाते हैं और उन्हें अगले दिन सबसे पहले कोव्वे के लिए अलग से अपने अपने घरों के छतों पर रखा जाता है.... और बच्चे बोलते हैं... काले कव्वा काले... घुघूती माला खाले...” “का कव्वा का का... पूस की रोटी माघ में खा”... और उन्हें देने के बाद सब को बांटा जाता है...







Facebook में किसी ने घघुती त्यौहार की कहानी पोस्ट की थी तो वो मैं यहाँ पोस्ट कर रहा हूँ... खुद लिखने में उसे बुरा लगता तो उसे सीधे स्क्रीन शॉट ले के पोस्ट कर रहा हूँ.... Zoom करने के लिए फोटो में Click करे...


uttarakhand ghughutiya ghughute full story
source- facebook

मुझे से तो अब इंतज़ार नहीं हो रहा... और आप से.... जय हो...


   -    बाबा बेरोजगार




No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets