Cigarette

Google Translator

Monday, 6 July 2015

New Indian Coins and their stories : नए सिक्के और उनकी दास्तान

      100 के नए सिक्के की घोषणा 21 जून को विश्व योग दिवस के दिन प्रधान मंत्री जी ने की है... इस सिक्के के एक तरफ योग दिवस का प्रतीक चिन्ह बना है और दूसरी तरफ उसका मूल्य अंकित है...

pc - moneybhaskar



      100 का नया सिक्का चांदी और कॉपर के मिश्रण से तैयार किया गया है.. इस में 80 प्रतिशत चांदी और 20 प्रतिशत कॉपर है... जल्द ही बाज़ार में भी नजर आ जायेंगे... अपनी अपनी किस्मत है जिसको मिले... हाहाहा

इस से पहले भी बहुत से सिक्के रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने बनवाए ...







      1. 1000 का सिक्का भी ढाला गया था... पर ये सिक्का कुछ सिक्के संग्रहकर्ताओ के पास ही है... 1000 का सिक्का सरकार ने तमिलनाडु के थंजावुर में वृहदेश्वर मंदिर के 1000 साल पुरे होने पर जरी किया था...

pc - moneybhaskar

      2. 150 के सिक्के के बारे में शायद ही कभी सोचा होगा पर ये सिक्का भी ढाला गया था... ये विशेष सिक्का गुरु रविद्र नाथ टेगोर की 150वी जयंती में जारी किया गया था... ये सिक्का भी बहुत कम बना था और हमारे हाथो में आने से पहले ही किसी ने संभल के रख लिया होगा...

pc - moneybhaskar

      3. 75 का भी सिक्का होता है बाबा.... 2010 में पहली बार 75 रुपया का सिक्का रिज़र्व बैंक की प्लेटिनम जुबली के मौके पर मुंबई टकसाल(मिंट) में ढाला गया था... इस सिक्के को रिज़र्व बैंक ने मिंट के संग्राहलय में रखा है...







pc - moneybhaskar

      4.  60 रूपये का सिक्का भी... हां बाबा हाँ... भारत सरकार के 60 वर्ष पुरे होने पर 2012 में छापा गया था... सरकार ने इसे संग्रहालय में रखा हुआ है...

pc - moneybhaskar

      5.  20 का सिक्का भी है... पूर्व वित्त मंत्री पी चितंबरम ने मौलाना अबुल कलाम आजाद की 125 वी जयंती के अवसर पर 2013 में 20 रूपये का सिक्का जारी किया था... पर ये सिक्का कभी बाज़ार में नहीं आया.. ये कोलकाता मिंट के संग्राहलय में रखा हुआ है...






pc - moneybhaskar

      वैसे मुझे भी सिक्के और नोट जमा करने का शौक है पर ये सिक्के मेरे पार भी नहीं है... हाहाहा     कोई नहीं किस्मत हुई तो देखने को तो मिल ही जायेंगे... आप लोगो के पास हो कुछ बताने लायक या फिर अपनी ही कहानी... तो भेजो उसे और पोस्ट करो बाबा की जुबानी...

-    बाबा बेरोजगार



No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets