Cigarette

Google Translator

Saturday, 25 July 2015

हल्द्वानी में आधार कार्ड कहाँ बनाये...


आज कल आधार कार्ड की जरूरत लगभग हर जगह है... वेसे तो लगभग सभी ने आधार कार्ड बना दिया हो पर फिर भी पहाड़  में या फिर भूल चुक से किसी ने अभी तक नहीं बनाया तो बना लो...
pc - google




      कल मैं अपने दोस्त के साथ गया था... वो आया और कह रहा था कि उसके ऑफिस में आधार कार्ड नम्बर मांग रहे हैं... अब तो बनाना ही पड़ेगा... कहा बनता है... मैंने कहा पहले तो वो खुद आते थे बनाने के लिए पर अब पता नहीं हल्द्वानी में कहा बनता है...

pc - google

      फिर थोडा पूछ के पता चला की दुर्गा सिटी सेण्टर में बनता है... वहा गये तो पता चला यहाँ बनता है पर शनिवार और रविवार को छुट्टी... फिर पता चला की बरेली रोड पर मंगल पडाव से थोडा आगे अब्दुल्ल्ला बिल्डिंग में भी ऑफिस है जहा आधार कार्ड बनता है...


pc - google



      फिर वहा गये तो पता चला की 10 बजे से 3 बजे तक ही बनता है... और सोमवार को छुट्टी... और एक बात और पता चली की कम से कम एक हफ्ता तो लगता ही है आधार कार्ड बनने में...
      इसलिए जिसने न बनाया हो बना लो... क्यूंकि बैंक से लेकर सिम कार्ड लेने के लिए अब हर जगह आधार कार्ड काम आयेगा... और भविष्य में बाकि सारे पहचान पत्र नहीं चलेंगे बस चलेगा तो आधार कार्ड... अभी ये बेकार लग रहा हो पर है बहुत काम का...



-    बाबा बेरोजगार 

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets