Cigarette

Google Translator

Tuesday, 16 June 2015

उत्तराखंड केदारनाथ त्रासदी : दूसरी वर्ष गांठ

2 साल पहले उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर में आई आपदा शायद ही कोई भूला होगा... अचानक आई उस आपदा ने कई जाने ली और कई लोगो की जिन्दगी बर्बाद कर दी.. उनके घर, गाव, जमीन, पालतू जानवर, सब कुछ बहा ले गई ये आपदा...


pc - google




      16, 17, और 18 जून 2013 को आई मुसलाधार बरसात में पहाड़ो में आतंक मचा दिया था... नदियों के किनारे के गाव, रोड, बाज़ार सब कुछ बह गया था... कई जगहों पर बदल फटने से गाव के गाव बह गये थे... मुझे याद है जब न्यूज़ में दिखा रहे थे की केदार नाथ मंदिर के निचे स्थित छोटा सा गाव है रामबाड़ा... उस बरसात में आई बाढ़ से पूरा गाव बह गया था और वहा पर सिर्फ पत्थर मिटटी ही थी...

pc - google


      केदारनाथ मंदिर के ऊपर स्थित एक ताल है जो उस रात आई भयंकर बारिश होने से उस के दीवारों में दरार आ गई जिस से पूरा का पूरा ताल टूट गया और उस का सारा पानी निचे मोजूद केदारनाथ मंदिर में आने लगा... जो की बिलकुल सुनामी जैसा हाल था... बहुत ऊँची ऊँची लहरे बनी जिस से केदारनाथ में मोजूद बड़ी बड़ी इमारते तक टूट गई और वह रह रहे लोगो की मौत हो गई...


pc - google


      केदारनाथ मंदिर के पीछे पानी में बह कर आये एक बड़े से पत्थर के आ जाने से पानी मदिर के अगल बगल ने निकल गया जिस से केदारनाथ मंदिर टूटने से बच गया... और कुछ लोग भी बच गये...


pc - google


      आज भी केदार नाथ के बारे में सुनता हूँ तो डर लगता है की वह मोजूद लोगो पर क्या बीती होगी... कितने लोगो की जान गई... कितने लोग बहे... कितने लापता हुए... कोई सही आकड़ा नहीं है...

pc - google

      उत्तराखंड में सिर्फ केदारनाथ में ही ऐसा नहीं हुआ बल्कि पुरे पहाड़ में हुआ... पिथोरागढ़ के धारचूला में काली नदी में भी भयंकर उफान आया था... जिस से कई किलोमीटर रोड बह गई थी जिस से कई गाव तक सामान तक नही आ रहा था... बहुत से घर तक बह गये थे... यही हाल पूरे पहाड़ो में था... सब जगह सड़के बह गई थी.... घर, गाव बह गये थे...

pc - google

      पर 2 साल बाद भी उन लोगो की सही ढंग से बसाने में सरकारी ढंग से मदद नहीं कर रहे... उस में भी सालों ने घपला किया है... पर फिर भी कुछ लोगो के बुरे होने से सब बुरे नहीं बन जाते... इस आपदा में पुरे देश ने दिल से मदद की है... उन लोगो के लिए जो बन सका वो किया है... शुक्रिया उस सब का...



-    बाबा बेरोजगार

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets