कभी कभी अपने अदंर का बाबा जाग जाता है और कुछ ज्ञान स्वतः बाहर आने को आतुर होता है... इसी कड़ी में आज जो ज्ञान देना चाहता हूँ वो बहुत ही स्पेशल हैं उन सभी के लिए जिन्होंने इस साल 12 का एग्जाम पास किया है और अभी आगे क्या करे और क्या ना करे वाली कसमकश में फसें हैं...
जितना मेरा बेरोजगारी वाला एक्सपीरियंस है उसके हिसाब से आपको कोई पर्टिकुलर एरिया सेलेक्ट करने को नहीं कहूँगा पर इतना जरुर कहूँगा कि आप अगर कॉलेज करने वाले हैं या कोई और पढाई, तो उस के कम्पलीट होने से पहले ही पैसा कमाना शुरू हो जाना चाहिए या फिर उसकी गारंटी होनी चाहिए वरना उसके बाद लाइफ में इतने सारे टेंशन एक साथ आप पर हावी हो जायेंगे कि फिर आप कोई भी सही डिसिशन आसानी से नहीं ले पायेंगे...
इसलिए अब आप सभी का गोल्डन पीरियड शुरू होने जा रहा है जो आपकी आने वाली लाइफ का पूरा जिम्मेदार होगा... इसलिए इस कॉलेज टाइम में मज्जे भी करें पर साथ ही इसके बाद की लाइफ को जीने के लिए पैसा कैसे कमाना है ये फिर सोच के रखे...
अगर आप कोई बिज़नस के साथ ऑनलाइन कॉलेज करना चाहते हैं तो यह भी अच्छा आईडिया है....
Online Registration 2023 - Kumaun University Admission 2023 (KU Nainital)
Uttarakhand ANM 2023: Admit Card
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment